LPU Student Suicide: पंजाब के जालंधर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में एक छात्र के खुदकुशी मामले को लेकर कैंपस में हंगामा शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि यहां एक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली. छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने आत्महत्या के पीछे के कारणों के बारे में लिखा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौके पर पुलिस पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. मामले की जांच जारी है. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. खुदकुशी मामले को लेकर प्रशासन की ओर से लवली यूनिवर्सिटी के छात्रों से अपील किया गया है कि किसी प्रकार की अफवाह ना फैलाई जाए और ना उस पर यकीन किया जाए. यूनिवर्सिटी के छात्रों से यह भी अपील की कि वे शांति बनाए रखें. छात्रों का आरोप है कि जिस स्टूडेंट की मौत हुई है, वह बच सकता था लेकिन यूनिवर्सिटी में एंबुलेंस ही देर से पहुंची.
#UPDATE | We collected evidence & suicide note written by deceased. He was rusticated at NIT after which he joined LPU. He wrote in the note that he is committing suicide due to professor Prasad Krishna at NIT Calicut. FIR registered against professor: ADGP (L&O), Punjab police https://t.co/Twjt5OqX4o pic.twitter.com/BJAQJ34ksW
— ANI (@ANI) September 21, 2022
केरल के रहने वाले मृत छात्र के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है. उसने दो हफ्ते पहले ही लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था और इससे पहले वह एनआईटी कालीकट में पढ़ रहा था. छात्र ने अपनी मौत के लिए केरल के कोझीकोड़ स्थित एनआईटी कालीकट के प्रोफेसर प्रसाद कृष्णा को जिम्मेदार ठहराया है. उसने सुसाइड नोट में लिखा है- मेरी मौत के लिए सीधे तौर पर प्रोफेसर प्रसाद कृष्णा जिम्मेदार हैं. उन्होंने मुझे प्रताड़ित किया और भावनात्मक रूप से जोड़-तोड़ कर कॉलेज छोड़ने के लिए मजबूर किया. मुझे अपने फैसले पर बहुत पछतावा है. मुझे क्षमा करें, शायद मैं सबके लिए बोझ बन रहा हूं.