वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के साथी लवप्रीत तूफान को कुछ ही देर में रिहा कर दिया जाएगा. अजनाला कोर्ट ने पुलिस को आदेश जारी कर दिए है. इस मामले में पंजाब पुलिस का कहना है कि तूफान ने सबूत पेश किए कि वह मौके पर मौजूद नहीं था. सबतों को कोर्ट में जमा कर दिया है. इसके बाज लवप्रीत तूफान की रिहाई का रास्ता साफ हो गया.
Ajnala incident | The court has given release orders for Lovepreet Toofan who will be released from Amritsar Jail today: Satinder Singh, SSP Amritsar-Rural pic.twitter.com/jasNiXtyW4
— ANI (@ANI) February 24, 2023
इससे पहले वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह ने कहा कि खालिस्तान के हमारे उद्देश्य को बुराई और वर्जित के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. इसे बौद्धिक दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिए कि इसके भू-राजनीतिक लाभ क्या हो सकते हैं. यह एक विचारधारा है और विचारधारा कभी मरती नहीं है. हम दिल्ली से नहीं मांग रहे हैं.
#WATCH | Our aim for Khalistan shouldn't be seen as evil & taboo. It should be seen from an intellectual point of view as to what could be its geopolitical benefits. It's an ideology &ideology never dies. We are not asking for it from Delhi: 'Waris Punjab De' chief Amritpal Singh pic.twitter.com/NKKVeEjVkG
— ANI (@ANI) February 24, 2023
गौरतलब है कि इससे पहले खालिस्तान से सहानुभूति रखने वाले अमृतपाल सिंह के समर्थकों की बीते दिन गुरुवार को पंजाब के अमृतसर में पुलिस से झड़प हुई और वे अपने एक साथी की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए पुलिस परिसर में घुस गए. समर्थक तलवार और अन्य हथियार लिए सैकड़ों की संख्या में अमृतसर के अजनाला में थाने में एकत्रित हो गए. अजनाला पहुंचने से पहले उन्होंने कपूरथला जिले में धिलवान टॉल प्लाजा पर बीच सड़क पर प्रदर्शन भी किया था.