नयी दिल्ली : केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर बुधवार को कहा कि ठंड में एलपीजी की खपत बढ़ जाती है. इसलिए मांग बढ़ने से कीमत बढ़ती है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आनेवाले महीनों में फिर घट जायेगी.
रसोई गैस के दाम इस महीने बढ़े हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जैसे-जैसे दाम बढ़ते हैं हमको भी बीच-बीच में कीमत बढ़ानी पड़ती है। ठंड में LPG की खपत बढ़ जाती है इसलिए मांग बढ़ने से कीमत बढ़ती है। यह आने वाले महीनों में फिर घट जाएगी: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान pic.twitter.com/rjmMvAO3lQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2020
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ”रसोई गैस के दाम इस महीने बढ़े हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जैसे-जैसे दाम बढ़ते हैं, हमको भी बीच-बीच में कीमत बढ़ानी पड़ती है. ठंड में एलपीजी की खपत बढ़ जाती है. इसलिए मांग बढ़ने से कीमत बढ़ती है. यह आनेवाले महीनों में फिर घट जायेगी.”
मालूम हो कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने के बाद रसोई गैस सिलेंडर के मूल्य में इस महीने में दूसरी बार बढ़ोतरी की गयी है. बिना सब्सिडी के रसोई गैस की कीमत बुधवार को 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दी गयी है.
इससे पहले इसी माह एक दिसंबर को भी रसोई गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गयी थी. एक दिसंबर को 50 रुपये की बढ़ोतरी किये जाने के बाद आज बुधवार को फिर 50 रुपये की बढ़ोतरी किये जाने से रसोई गैस सिलेंडर के मूल्य में पिछले माह के मुकाबले 100 रुपये की वृद्धि हुई है.
गौरतलब हो कि देश में एक कनेक्शन पर एक साल में 12 एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी के साथ मिलते हैं. इससे अधिक रसोई गैस सिलेंडर लेने पर उपभोक्ताओं को सिलेंडर का बाजार मूल्य के मुताबिक पूरी राशि का भुगतान करना होता है. वहीं, सब्सिडी की राशि उपभोक्ता के बैंक खाते में सीधे दी जाती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.