LPG Cylinder Price: केंद्र सरकार ने दी राहत! 115 रुपये कम हुए LPG सिलिन्डर के दाम, पेट्रोल अब भी रुलाएगी
जानकारी हो कि घरेलू एलपीजी गैस सिलिन्डर के दाम बीते 6 जुलाई, 2022 से स्थिर है और कोई बदलाव नहीं किए गए है. इसी के साथ जहां केंद्र ने कमर्शियल गैस सिलिन्डर के दाम में जनता को जहां एक ओर राहत दी है वहीं, दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर भी बदलाव किए गए है.
LPG Cylinder Price: 1 नवंबर से ईंधन की कीमतों में थोड़ी राहत दी गयी है. महंगाई की मार झेल रहे लोगों को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलिन्डर के दाम में कटौती की गयी है. बता दें कि LPG कमर्शियल सिलिन्डर के दाम में 115.50 रुपये कम किए गए है. आज यानि मंगलवार से 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 115.50 रुपये सस्ता हो गया है. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलिन्डर के दाम में किसी तरह की फेरबदल नहीं की गयी है.
पेट्रोल में कमी का निर्णय लिया गया वापस
जानकारी हो कि घरेलू एलपीजी गैस सिलिन्डर के दाम बीते 6 जुलाई, 2022 से स्थिर है और कोई बदलाव नहीं किए गए है. इसी के साथ जहां केंद्र ने कमर्शियल गैस सिलिन्डर के दाम में जनता को जहां एक ओर राहत दी है वहीं, दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर भी बदलाव किए गए है. पेट्रोल की कीमतों में होने वाले 40 पैसे की कमी वाले फैसले को वापस ले लिया गया है. इससे अब जहां जनता को पेट्रोल की कीमतों में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद थी उसपर पानी फिर गया है.
महानगरों में कमर्शियल LPG सिलेंडर के नए दाम
बात अगर देश के महानगरों में कमर्शियल गैस सिलिन्डर की नयी कीमतों की करें तो दिल्ली में 19 किलो के इंडेन एलपीजी सिलेंडर की नयी कीमत अब 1744 रुपये हो गई है, जो पहले 1859.5 रुपये थी. वहीं मुंबई में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के लिए 1844 के बजाए अब मात्र 1696 रुपये चुकाने होंगे. चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1893 रुपये हो गयी है, जिसके लिए पहले 2009.50 रुपये चुकाने पड़ते थे. बात अगर कोलकाता की करें तो यहां अब कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1846 रुपये होंगे, जो पहले 1995.50 रुपये का था.
Also Read: China Lockdown: चीन में लॉकडाउन, बप्पी लाहिड़ी का ‘जिम्मी जिम्मी’ गाना बना विरोध प्रदर्शन का नया नारा
क्या है महानगरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम?
महानगरों में 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम के बारे में बताए तो दिल्ली में घरेलू सिलेंडर का भाव 1053 रुपये है. जबकि कोलकाता में 1079 रुपये, चेन्नई में 1068.5 और मुंबई में 1052 रुपये में 14.2 किलो वाला सिलेंडर मिल रहा है. बता दें कि भारत की गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम तय करती हैं. अब 1 नवंबर से लागू हुई इस नयी रेट से जहां कमर्शियल सिलिन्डर का इस्तेमाल करने वाले लोगों को राहत मिलेगी वहीं, पेट्रोल के निर्णय पर कई लोग दुखी भी है.