LPG Cylinder Price: गैस सिलेंडर की कीमतों में 92 रुपये की कटौती, फिर भी घरेलू उपभोक्ता परेशान? जानिए क्यों
वित्त वर्ष 2024 के पहले दिन सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है. 1 अप्रैल को रसोई गैस की कीमतों में करीब 92 रुपये की कटौती की गई है. मगर इससे घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिली है. अपने शहर में एलपीजी गैस सिलेंडर की ताजा कीमतों को जानें.
वित्त वर्ष 2024 के पहले दिन सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है. 1 अप्रैल को रसोई गैस की कीमतों में करीब 92 रुपये की कटौती की गई है. हालांकि, दरों में कटौती सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर यूजर्स के लिए है. घरेलू एलपीजी गैस ग्राहकों के लिए कीमत में कोई संशोधन नहीं किया गया है. 14.2 किलो के गैस सिलेंडर के रेट पिछले महीने की तरह ही हैं.
सिर्फ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 92 रूपये की कटौती
आपको बताएं कि सरकार ने मार्च में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 350 रुपये की बढ़ोतरी की थी और अब शनिवार को 92 रुपये की कटौती की गई है. दिल्ली में 19 किलो का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 2,253 रुपये में मिल रहा था और आज से कीमतें घटकर 2,028 रुपये तक हो गई हैं. पिछले एक साल में सिर्फ दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 225 रुपये की कमी की गई है.
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं
गौरतलब है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत देश की राजधानी दिल्ली में 1,103 रुपये है. वहीं, कोलकाता में यह 1,129 रुपये का मिलेगा. मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 1102.50 रुपये है. चेन्नई में ये खरीदने के लिए आपको 1118.50 रुपये देने पड़ेंगे.
जानिए आपके शहर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें 1 अप्रैल 2023 दिल्ली में 1,103, पटना में 1,202 लेह में 1,340, आइजोल में 1255, अंडमान में 1179, अहमदाबाद में 1110, भोपाल में 1118.5, जयपुर में 1116.5, बैंगलोर में 1115.5, मुंबई में 1112.5, कन्याकुमारी में 1187, रांची में 1160.5, शिमला में 1147.5, डिब्रूगढ़ में 1145, लखनऊ में 1140.5, उदयपुर में 1132.5, इंदौर में 1131, कोलकाता में 1129, देहरादून में 1122, विशाखापत्तनम में 1111 , चेन्नई 1118.5, आगरा में 1115.5 और चंडीगढ़ में 1112.5