अब हर सप्ताह बदल जाएगी LPG सिलेंडर की कीमत ? जानिये वायरल मैसेज का Fact Check

LPG Gas Cylinder Price, viral news, PIB Fact Check एलपीजी गैस सिलेंडर को लेकर इस समय एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार अब हर सप्ताह घरेलू गैस की कीमत में बदलाव करने की तैयारी कर रही है. खबर वायरल होने के बाद पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने इसकी जांच की और पाया कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है और सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2020 8:08 PM
an image

एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) को लेकर इस समय एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार अब हर सप्ताह घरेलू गैस की कीमत में बदलाव करने की तैयारी कर रही है. खबर वायरल होने के बाद पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने इसकी जांच की और पाया कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है और सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है.

पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने वायरल हो रही खबर का फोटो शेयर किया और ट्वीट कर पूरा मामला बताया और फिर जांच में क्या पाया गया उसके बारे में भी अवगत कराया.

पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ट्विटर हैंडल में खबर शेयर करते हुए बताया कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि तेल कंपनियां अब गैस सिलेंडर के दामों में प्रतिदिन या साप्ताहिक तौर पर बदलाव करने का विचार कर रही हैं.

जांच के बाद पीआईबी की टीम ने बताया, यह दावा गलत है. भारत सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में परिवर्तन संबंधी कोई घोषणा नहीं की है.

गौरतलब है कि दिसंबर में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में दो बार बदलाव किया गया. जिससे 15 दिनों के अंदर 100 रुपये तक कीमत बढ़ गयी. इसी को आधार बनाकर इस तरह की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है कि सरकार अब प्रतिदिन और सप्ताह में गैस की कीमत में बदलाव करने वाली है.

मालूम हो इस समय ऐसी कई खबरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं, जिससे बचने की सलाह भी दी जाती रही है. इससे पहले दावा किया गया था कि श्रम कानून में बदलाव होने के कारण अगले वर्ष से सरकारी कर्मचारियों का वेतन कम हो जाएगा. बाद में जब इस वायरल खबर की पड्ताल की गयी तो पता चला कि यह पूरी तरह से फर्जी है. सरकार ने इस तरह का कोई भी फैसला नहीं लिया है.

फर्जी खबरों से रहें सावधान

सोशल मीडिया के दौर पर फर्जी खबरों की भरमार हो गयी है. ऐसे में हमें हमेशा चौकन्ना रहने की जरूरत है. ऐसे कोई भी वायरल मैसेज पर बिना जांच पड़ताल के सही मान लेना घातक साबित हो सकता है. वैसे में सलाह दी जाती है कि वायरल मैसेज, फोटो, वीडियो पर एक बार जरूर जांच कर लेनी चाहिए, जब जाकर दूसरों के पास भेजना चाहिए.

Posted By – Arbind kumar mishra

Exit mobile version