Loading election data...

Haryana Elections 2024: एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये में, महिलाओं के खाते में हर महीने 2000, राहुल गांधी का वादा

Haryana Elections 2024: हरियाणा में बीजेपी को हराने के लिए पूरा जोर लगा रही कांग्रेस के नेता राहुल गांधी प्रदेश के दौरे पर हैं. उनके साथ प्रियंका गांधी भी नजर आ रहीं हैं. ‘हरियाणा विजय संकल्प यात्रा’ के दौरान ये नेता कई जिलों का दौरा करेंगे.

By Amitabh Kumar | September 30, 2024 1:19 PM
an image

Haryana Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति गरमा गई है. इस क्रम में अंबाला में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि महिला शक्ति योजना के तहत महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने 2000 रुपये जमा किए जाएंगे. एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये में जनता के लिए उपलब्ध होगा. हम सामाजिक सुरक्षा के लिए पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करेंगे और विधवाओं, बुजुर्गों और विकलांगों के बैंक खातों में हर महीने 6000 रुपये जाएंगे. एमएसपी की गारंटी दी जाएगी.

इस सरकार ने कितने लोगों को नौकरियां दी: प्रियंका गांधी का सवाल

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने हरियाणा में चुनावी रैली में बेरोजगारी को लेकर बीजेपी पर हमला किया और पूछा कि इस सरकार ने कितने लोगों को नौकरियां दी हैं. अगर लोग न्याय चाहते हैं, तो उन्हें बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए. उन्हें इस सरकार से कुछ नहीं मिला.

कई जिलों का दौरा करेंगे राहुल गांधी

हरियाणा में बीजेपी को हराने के लिए पूरा जोर लगा रही कांग्रेस के नेता राहुल गांधी राज्य में चुनाव प्रचार अभियान जारी रखा है. ‘हरियाणा विजय संकल्प यात्रा’ के दौरान कई जिलों का दौरा वे करने वाले हैं. हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए यह राहुल गांधी के प्रचार का दूसरा चरण है. उन्होंने गुरुवार को करनाल के असंध और हिसार के बरवाला में रैलियों को संबोधित किया था. प्रचार अभियान के दूसरे चरण में राहुल गांधी के साथ पार्टी नेता प्रियंका गांधी भी नजर आ रहीं हैं.

Read Also : Haryana Election 2024: 25 लाख रुपये तक फ्री इलाज, महिलाओं को हर महीने 2 हजार, कांग्रेस के घोषणा पत्र की खास बातें जानें

कांग्रेस 10 साल बाद सत्ता में लौटने का कर रही है प्रयास

कांग्रेस की हरियाणा इकाई ने राहुल गांधी के प्रचार अभियान का संभावित कार्यक्रम साझा करते हुए बताया था कि वह सोमवार को अंबाला जिले के नारायणगढ़ में जनसभा को संबोधित कर अपने चुनाव प्रचार अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत करेंगे. जनसभा के बाद ‘हरियाणा विजय संकल्प यात्रा’ यमुनानगर जिले से होकर अंबाला के मुलाना से गुजरेगी. यात्रा अंबाला में राजीव चौक, साहा, शहीद उधम सिंह चौक, शाहाबाद और कुरुक्षेत्र में बाबैन, लाडवा से भी गुजरेगी, जहां पार्टी कार्यकर्ता विभिन्न स्थानों पर गांधी का स्वागत करेंगे. कांग्रेस 10 साल बाद हरियाणा में सत्ता में लौटने का प्रयास कर रही है.
(इनपुट पीटीआई)

Exit mobile version