L&T Chairman Viral Video : कब तक पत्नी को निहारोगे, एलएंडटी चेयरमैन के बयान के बाद कंपनी को देनी पड़ी सफाई
L&T Chairman Viral Video : एलएंडटी चेयरमैन एस एन सुब्रमण्यन ने कहा कि सप्ताह में 90 घंटे काम कीजिए. कबतक पत्नी को निहारेंगे. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कंपनी ने सफाई दी है.
L&T Chairman Viral Video : लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन एस एन सुब्रमण्यन का एक वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है. इसमें वे कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे काम करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं. इस सलाह देने के क्रम में वे ऐसी बात की गए जिसके बाद कंपनी को सफाई देनी पड़ी. दरअसल, सुब्रमण्यन ने कहा दिया कि रविवार को भी काम करने से नहीं हिचकना चाहिए. आखिर आप अपनी पत्नी को कितनी देर निहारेंगे. उनके इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं.
L&T कंपनी ने क्या दी सफाई ?
L&T Chairman सुब्रह्मण्यन की वर्क कल्चर को लेकर की गई इस टिप्पणी पर कंपनी ने सफाई दी है. एलएंडटी की ओर से मामले को लेकर बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि राष्ट्र निर्माण हमारे जनादेश का मूल है. पिछले 8 दशक से अधिक समय से हम भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजनेस और टेक्निकल कैपेबिलिटी को उन्नत करने में लगे हुए हैं. हमारा मानना है कि यह दशक भारत का है. यह ऐसा समय है जिसमें ग्रोथ को और आगे बढ़ाने की कोशिश की जा सकती है.
ये भी पढ़ें : ‘कितनी देर पत्नी को निहारोगे, संडे को भी आओ दफ्तर’, L&T चेयरमैन के बयान से छिड़ा नया विवाद
L&T कंपनी की ओर से आगे कहा गया कि हमारे चेयरमैन का कमेंट ग्रोथ से जुड़ा हुआ है. यह इस बात पर जोर देती है कि अच्छे रिजल्ट के लिए हमें असाधारण प्रयास करने की जरूरत है. कंपनी में हम काम करने का एक ऐसा कल्चर डेवलप करने को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जहां जुनून हो. ताकि टरगेट से ज्यादा हासिल किया जा सके.
L&T Chairman सुब्रह्मण्यन क्या कहते नजर आए वीडियो में ?
L&T Chairman सुब्रमण्यन को कथित वीडियो में अपने कर्मचारियों को यह कहते सुना जा सकता है, ‘‘आखिर आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हैं.’’ वीडियो में वे कर्मचारियों से घर पर कम और ऑफिस में अधिक समय बिताने को कहते नजर आ रहे हैं. उनके बयान से बहस छिड़ गयी है. इससे पहले इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ऐसे बयान को देकर चर्चा में आए थे. उन्होंने सप्ताह में 70 घंटे काम करने का सुझाव दिया था.