Coronavirus Pandemic : दो साल के बच्चे ने जंग में कोरोना को दी मात, मां भी थी पीड़ित
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. ताजा आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक देश में COVID19 से 242 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 7529 लोग संक्रमित हो गये हैं. अच्छी खबर है कि 653 लोग कोरोना से लड़कर ठीक हुए और उन्हें छुट्टी भी मिल गयी.
नयी दिल्ली/लखनऊ : देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. ताजा आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक देश में COVID19 से 242 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 7529 लोग संक्रमित हो गये हैं. अच्छी खबर है कि 653 लोग कोरोना से लड़कर ठीक हुए और उन्हें छुट्टी भी मिल गयी.
कोरोना संकट के बीच एक बेहद राहत देने वाली खबर है. यूपी के लखनऊ में एक 2.5 वर्षीय COVID19 पॉजिटिव बच्चा पूरी तरह से ठीक हो चुका है. उसे किंग जॉर्ज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बताया जा रहा है उस बच्चे की मां भी COVID19 मरीज थीं और पहले ही ठीक हो चुकी थीं.
गौरतलब है उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या शनिवार को बढ़कर 448 हो गई. अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि शनिवार सुबह तक 15 और मामले सामने आए जिनमें से आठ तबलीगी जमात से जुड़े हैं.
अवस्थी ने बताया कि मेरठ में चार नए मामले सामने आए हैं. आगरा और लखनऊ में तीन तीन, गाजियाबाद में दो तथा बुलंदशहर, बदायूं और भदोही में एक-एक मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 448 संक्रमित मामलों में से 254 जमात से जुड़े हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक चार लोगों की मौत हुई है. ये मौतें बस्ती, मेरठ, वाराणसी और आगरा में हुई.