Loading election data...

Ludhiana Court Blast में संदिग्ध के उड़े चिथड़े, एक टैटू के सहारे घटना की तफ्तीश में जुटी जांच एजेंसी

Ludhiana Court Blast Latest Update: पंजाब की लुधियाना कोर्ट की दूसरी मंजिल पर स्थित टॉयलेट में हुए धमाके के बाद घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. इसी क्रम में जांच एजेंसियों को मौके पर हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव मिला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2021 11:24 AM

Ludhiana Court Blast Latest Update: पंजाब की लुधियाना कोर्ट की दूसरी मंजिल पर स्थित टॉयलेट में हुए धमाके के बाद घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. इसी क्रम में जांच एजेंसियों को मौके पर हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव मिला है. लेकिन इस केस की जांच में सबसे बड़ी बाधा आ रही है कि कि एजेंसियों को जिस युवक पर धमाका करने का शक है. उसकी शव क्षत विक्षत हो गया है. पहचान के नाम पर उसके पास से सिर्फ एक टैटू मिला है. वहीं, लुधियाना ब्लास्ट पर सीएम चन्नी ने राजनीतिक साजिश की आशंका जताई है.

मीडिया रिपोर्ट और सूत्रों से मिली जानकारी से मुताबिक, जांच टीम को अपनी प्रारंभिक जांच में हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव के इस्तेमाल की बात ही पता चल पाई है. फिलहाल एजेंसियां पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमाके के लिए बतौर हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव पीईटीएन का इस्तेमाल किया गया था या फिर धमाके को आरडीएक्स से अंजाम दिया गया था.

पंजाब की लुधियाना कोर्ट की दूसरी मंजिल पर हुए धमाके के पीछे आईएसआई या खालिस्तानी समर्थक आतंकियों पर शक की सुई जा रही है. राज्य खुफिया एजेंसी ने पहले ही जताई थी किसी बड़ी साजिश का अंदेशा. खुफिया एजेंसी ने कहा था कि आतंकी किसी भीड़ वाली जगह या अहम ठिकानों पर आईईडी ब्लास्ट करने की योजना बना रहे हैं.

गौरतलब है कि, लुधियाना कोर्ट परिसर में बीते दिन गुरुवार दोपहर लगभग सवा बारह बजे जबरदस्त बम धमाका हुआ था. यह धमाका कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल पर रिकॉर्ड रूम के बगल में स्थित बाथरूम में हुआ था. धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, जबकि दो महिला सहित छह लोग घायल हुए थे. मृतक का शव बाथरूम के अंदर मिला है, जो पूरी तरह से क्षत विक्षत हो चुका था. धड़ से गर्दन और दोनों टांगें उड़ चुकी थीं. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.

वहीं, घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. धमाका इतना तेज था कि बाथरूम के अंदर की सभी दीवारें उड़ गयी और आसपास की इमारतों के शीशे तक टूट गये. धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गयी. वहीं मौजूद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है. पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. घटना के तुरंत बाद पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. एहतियात के तौर पर कोर्ट परिसर सहित जिला प्रशासन के दफ्तरों को खाली करवाया गया.

Also Read: रूस से नई तकनीक लेकर आएं है केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कहा- अब अन्‍नदाता बनेंगे ऊर्जादाता

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version