14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट का मास्टरमाइंड जर्मनी में गिरफ्तार, दिल्ली- मुंबई को भी दहलाने की थी साजिश

Ludhiana court blast: लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले के मास्टरमाइंड प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) से जुड़े एक आतंकी जसविंदर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि जसविंदर दिल्ली और मुंबई में भी हमले की योजना बना रहा था.

Ludhiana court blast: लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले के मास्टरमाइंड को जर्मनी में पकड़ा गया है. पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) से जुड़े एक आतंकी जसविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है. वहीं, जसविंदर दिल्ली और मुंबई में भी हमले की योजना बना रहा था. खबरों की मानें तो 45 वर्षीय जसविंदर सिंह पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला है. यह एसएफजे के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी है. जसविंदर कथित तौर पर अलगाववादी गतिविधियों में शामिल रहा है.

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने जर्मन अधिकारियों से खालिस्तान के समर्थक आतंकी को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया था. जर्मनी और नई दिल्ली में स्थित राजनयिकों ने इसकी जानकारी दी है. जसविंदर सिंह के तार पाकिस्तान से भी जुड़े हैं. इसका नाम पाकिस्तान से पंजाब में हथियारों और गोला बारूदों सहित दूसरे हथियारों की पंजाब में तस्करी में शामिल है.

पंजाब में और हमले करने की साजिश

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जसविंदर पंजाब के कई और जगहों में भी इसी तरह के और विस्फोट करने और दूसरी आतंकी गतिविधियों की साजिश बना रहा था. बता दें पंजाब में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीते गुरुवर को लुधियाना कोर्ट में धमाका हुआ था. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं, 5 लोग घायल भी हुए थे. हमलावरों ने कोर्ट के ग्राउंड फ्लोर पर धमाके की योजना बनाई थी. हमले बड़े स्तर पर करने की योजना थी लेकिन हमलावर के बम को सक्रिय करने की कोशिश में ही धमाका हो गया था.

Also Read: Omicron Cases in India LIVE: ‘ओमिक्रॉन’ के आंकड़ों में बड़ी उछाल, 21 राज्यों तक फैला संक्रमण, कुल 653 मामले
पाकिस्तान से जुड़े तार

बता दें कि लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट के शुरुआती जांच में यह पाया गया था कि हमला स्थानीय बदमाशों के जरिए पाकिस्तान के आतंकी संगठनों ने कराया है. वहीं, जसविंदर के तार पाकिस्तान से भी जुड़े होने की बात सामने आई है. खबरों की मानें तो जसविंदर पाकिस्तान के आतंकियों की मदद से सीमा पार से विस्फोटक, गोला-बारूद, पिस्तौल सहित दूसरे हथियारों की तस्करी करता था. कुछ महीने पहले ही पंजाब पुलिस ने तरनतारन, अमृतसर और फिरोजपुर से चार लोगों को 8 पिस्तौल और गोलाबारूद के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार लोगों ने पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अवैध हथियार खरीदे थे.

पंजाब में और हमले करने की साजिश

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जसविंदर पंजाब के कई और जगहों में भी इसी तरह के और विस्फोट करने और दूसरी आतंकी गतिविधियों की साजिश बना रहा था. बता दें पंजाब में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीते गुरुवर को लुधियाना कोर्ट में धमाका हुआ था. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं, 5 लोग घायल भी हुए थे. हमलावरों ने कोर्ट के ग्राउंड फ्लोर पर धमाके की योजना बनाई थी. हमले बड़े स्तर पर करने की योजना थी लेकिन हमलावर के बम को सक्रिय करने की कोशिश में ही धमाका हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें