Madhya Pradesh by Election 2020 : ‘प्याज मिट्टी के अंदर होता है या बाहर राहुल गांधी को पता नहीं’,बोले शिवराज – कमलनाथ ने एमपी को बना दिया दलालों का अड्डा
Madhya Pradesh by Election 2020 : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan ) ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamal nath) पर करारा हमला किया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने पूरे प्रदेश को भ्रष्टाचार और दलालों का अड्डा बना दिया.shivraj attack on rahul gandhi over onion crisisi...
Madhya Pradesh by Election 2020 : मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सूबे की राजनीति गरम है. यहां उपचुनाव के लिए मतदान 3 नवंबर को डाले जाएंगे लेकिन उससे पहले बयानों का दौर जारी है. शुक्रवार को सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan ) ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamal nath) पर करारा हमला किया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने पूरे प्रदेश को भ्रष्टाचार और दलालों का अड्डा बना दिया.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कर्जमाफी के बहाने किसानों को धोखा दिया जा रहा था और पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें 6,000 करोड़ रुपये का पूरा भुगतान नहीं किया. अउन्होंने मेरी पिछली सभी योजनाओं को भी बंद करने का काम भी किया.
पत्रकारों से बात करते हुए शिवराज सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना भी साधा और कहा कि राहुल गांधी ट्रैक्टर में घूम रहे हैं, सोफे पर बैठे हुए हैं…. वह खेती के बारे में कुछ भी चीज नहीं जानते हैं…. राहुल को यह भी पता नहीं है कि प्याज मिट्टी के अंदर उगाया जाता है या बाहर…. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 3 नवंबर को डाले जाएंगे जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी.
He made the entire state a center of corruption & middlemen. Farmers were cheated on pretext of loan waivers & Rs 6000 crores were not fully paid to them by the previous CM. He stopped all my previous schemes also: Shivraj Singh Chouhan, Madhya Pradesh CM on Former CM Kamalnath pic.twitter.com/vfgunkD2rd
— ANI (@ANI) October 9, 2020
कमलनाथ का हमला : कुछ दिन पूर्व कमलनाथ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि मध्य प्रदेश दुष्कर्म, बेरोजगारी और किसानों के अहित के मामले में नंबर वन पर पहुंच गया है. इन सभी मामलों में प्रदेश सबसे आगे हैं. युवाओं के पास रोजगार नहीं हैं. महिलाएं यहां सुरक्षित नहीं हैं. यही नहीं किसानों को भी सरकार बर्बाद करने पर तूली हुई है.
इन मुद्दों पर उपचुनाव लडेगी कांग्रेस : आपको बता दें कि पिछले दिनों केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों से संबंधित बिल को पास किया है जिसका विरोध कांग्रेस कर रही है. मध्य प्रदेश के उपचुनाव में कांग्रेस इस मामले पर भी लोगों से समर्थन मांगेगी. इसके आलावा रोजगार और महिला सुरक्षा को भी पार्टी चुनावी मुद्दा बनाएगी.
#WATCH Rahul Gandhi is roaming around in the tractor, sitting on a sofa. He doesn't know a thing about farming. Rahul is not even aware whether onions are grown inside the soil or outside: Shivraj Singh Chouhan, Chief Minister, Madhya Pradesh pic.twitter.com/d2V0DwLael
— ANI (@ANI) October 9, 2020
वर्तमान में क्या है स्थिति : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-107 सीट, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पास 88 सीट, बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के पास 2 सीट, समाजवादी पार्टी (सपा) के पास 1 सीट है जबकि अन्य / निर्दलीय विधायक सूबे में 4 हैं. उपचुनाव के लिए रिक्त सीटें 28 हैं.
Posted By : Amitabh Kumar