Madhya Pradesh Bypolls News : मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजों का इंतजार (Madhya Pradesh by Election Result) पूरे देश को है जिसके एग्जिट पोल (MP By Election Exit Poll 2020) आ चुके हैं और उपचुनाव में भाजपा को लाभ होता नजर आ रहा है. इसी बीच सत्तापक्ष भाजपा और विपक्ष कांग्रेस ने एक दूसरे पर विधायकों की ‘‘खरीद-फरोख्त ” के आरोप लगाये हैं.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को आरोप लगाया कि भाजपा के विधायकों के पास प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के फोन आ रहे हैं और वह भाजपा के विधायकों को लालच देने का प्रयास कर रहे हैं. मीडिया को संबोधित करते हुइए चौहान ने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ भाजपा विधायकों से संपर्क करने और उन्हें लालच देने का असफल प्रयास कर रहे हैं. यदि जोड़-तोड़ और खरीद फरोख्त की राजनीति की है तो यह कमलनाथ जी ने की है….
https://twitter.com/BJP4MP/status/1325021861659381760
चौहान ने आगे बडा आरोप लगाते हुइए कहा कि कमलनाथ, मध्यप्रदेश की राजनीति में गंदगी लेकर आये हैं. वाह री कांग्रेस वो करें तो मैनेंजमेंट और हमारे पास कोई मन से आ जाये तो वो खरीद फरोख्त हो गया ? यह गंदा खेल कमलनाथ जी आपने शुरू करने का काम किया है. राजनीतिक भ्रष्टाचार की शुरुआत मध्यप्रदेश की धरती पर किसी ने की है तो वो कमलनाथ ने की…
आपको बता दें कि कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा, उसके कुछ विधायकों को लुभाने की कोशिश कर रही है. इस पर मुख्यमंत्री चौहान ने जवाब दिया और करारा प्राहार किया. मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव के तहत तीन नवंबर को मतदान हुआ है और मतगणना 10 को होनी है. इसमें से 25 सीटें कांग्रेस विधायकों के त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल होने से तथा तीन सीटें विधायकों के निधन होने से खाली हुई थीं.
कांग्रेस बौखला गई है : चौहान ने कहा कि कांग्रेस जब भाजपा विधायकों को अपने पक्ष में लाने का प्रयास करे तो इसे ‘‘मैंनेंजमेंट” कहती है लेकिन जब कोई कांग्रेस का विधायक अपने मन से हमारे पास आता है तो इसे खरीद फरोख्त की राजनीति कहती है. चौहान ने कहा कि उपचुनाव के आने वाले परिणामों में अपनी पराजय भांप कर कमलनाथ और कांग्रेस बौखला गयी हैं.
Posted By : Amitabh Kumar