16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP By Election Exit Poll 2020 : बचेगी ‘महाराज’ की प्रतिष्ठा या गिर जाएगी शिवराज सरकार! जानिए क्या होगा कमलनाथ का

Madhya Pradesh Bypolls News : बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Exit Poll 2020) के साथ-साथ मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजों का इंतजार (Madhya Pradesh by Election Result) पूरे देश को है जिसके एग्जिट पोल (MP By Election Exit Poll 2020) आ चुके हैं. एग्जिट पोल में भाजपा (Congress VS BJP) को स्पष्ट लाभ होता नजर आ रहा है. shivraj singh chouhan, jyotiraditya scandia, kamalnath

Madhya Pradesh Bypolls News : बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Exit Poll 2020) के साथ-साथ मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजों का इंतजार (Madhya Pradesh by Election Result) पूरे देश को है जिसके एग्जिट पोल (MP By Election Exit Poll 2020) आ चुके हैं.

एग्जिट पोल में भाजपा (Congress VS BJP) को स्पष्ट लाभ होता नजर आ रहा है. आज तक न्यूज चैनल के एग्जिट पोल की मानें तो भाजपा को 16-18 और कांग्रेस को 10-12 सीटें मिल सकतीं हैं. यहां चर्चा कर दें कि उपचुनाव वाली 28 में से 27 सीटें पहले कांग्रेस के पास थीं. एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को केवल 43 फीसदी वोट मिलने की संभावना है जबकि भाजपा को 46 प्रतिशत तक वोट मिलने का अनुमान जताया गया है.

Also Read: बिहार चुनाव 2020: घटता मतदान सत्ता से बेदखली का संकेत, जानें क्या रहा है बिहार में 30 साल की वोटिंग का ट्रेंड

मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के एग्जिट पोल में भाजपा बाजी मारती दिख रही है. इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के अनुसार, भाजपा को 16-18 सीटें और कांग्रेस को 10-12 सीटें मिलती दिख रही है. ऐसे में शिवराज सिंह चौहान राज्य में अपनी सरकार बचाते हुए दिख रहे हैं. भाजपा को 46% वोट, तो वहीं कांग्रेस को 43% वोट मिलने का अनुमान है. हालांकि, कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आये ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में कमलनाथ सेंध लगाते दिख रहे हैं.

इवीएम से छेड़छाड़ : वहीं दूसरी ओर कांग्रेस को शक है कि भाजपा इवीएम (EVM) से छेड़छाड़ कर सकती है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आशंका जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया है. कांग्रेस ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि प्रिय कांग्रेस साथियों, मतगणना तक पूरी तरह से सतर्क, सावधान और चौकन्ना रहें….ईवीएम एवं स्ट्रांग रूम की सुरक्षा/निगरानी बेहद ज़रूरी है….भाजपा सभी 28 सीट हार रही है, इसलिये कोई भी षड्यंत्र, चालबाज़ी और बदमाशी मुमकिन है….

यूपी उपचुनाव: यूपी में भाजपा को 5-6 और सपा को 1-2 सीट मिलने का अनुमान है. भाजपा को 37% वोट और सपा को 27% वोट मिलते दिख रहा है. बसपा को 20% और कांग्रेस को 8% वोट मिले हैं. यूपी में सात सीटों पर वोट डाले गये थे.

Also Read: Bihar Chunav Exit Poll 2020 Latest Update : चौंकाने वाले हैं बिहार एग्जिट पोल के नतीजे, क्या तेजस्वी यादव पलट रहे हैं बिहार की बाजी? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

गुजरात उपचुनाव: गुजरात उपचुनाव में भाजपा को 49% वोट और कांग्रेस को 40% वोट मिलने का अनुमान है. भाजपा के खाते में 6-7 सीट और कांग्रेस के खाते में 0-1 सीट जाती दिख रही हैं. गुजरात में आठ सीटों पर उपचुनाव हुए थे.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें