मध्य प्रदेश: BJP कार्यकर्ताओं ने की युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष की धुनाई, Video हुआ वायरल…
इंदौर में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वैभव पवार के सामने भाजयुमो के शहर अध्यक्ष सौगात मिश्रा की मोर्चे के एक अन्य राज्य पदाधिकारी के कथित समर्थकों ने पिटाई कर दी. इसके कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
इंदौर में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वैभव पवार के सामने भाजयुमो के शहर अध्यक्ष सौगात मिश्रा की मोर्चे के एक अन्य राज्य पदाधिकारी के कथित समर्थकों ने पिटाई कर दी.शनिवार को हुई यह घटना रेस्तरां में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इसके कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
इंदौर में भाजयुमो और भाजपा पदाधिकारियों के बीच संग्राम का एक वीडियो और…@OfficeOfKNath pic.twitter.com/ZukzOJ2lEA
— KK Mishra (@KKMishraINC) June 10, 2023
कथित तौर पर टिप्पणी किए जाने के बाद विवाद की शुरुआत हुई
चश्मदीदों ने बताया कि इंदौर दौरे पर आए पवार की मौजूदगी में भंवरकुआं क्षेत्र के एक रेस्तरां में भाजयुमो के शहर अध्यक्ष सौगात मिश्रा द्वारा मोर्चे के प्रदेश मंत्री शुभेंद्र गौड़ के पिता को लेकर कथित तौर पर टिप्पणी किए जाने के बाद विवाद की शुरुआत हुई. चश्मदीदों के मुताबिक, विवाद बढ़ने पर मिश्रा को गौड़ के कथित समर्थकों ने पीट दिया.
“गुंडों” द्वारा उन पर घात लगाकर हमला करने का आरोप
विवाद के बाद शहर भाजपा कार्यालय पहुंचे मिश्रा ने इस वाकये को ‘‘सामान्य’’ बताते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी संगठन को तमाम घटनाक्रम से अवगत करा दिया है. हालांकि, बाद में शहर भाजपा अध्यक्ष ने गौड़ के इशारे पर “गुंडों” द्वारा उन पर घात लगाकर हमला करने का आरोप लगाया.
मोर्चे के प्रदेश महामंत्री राहुल तिवारी ने गौड़ को नोटिस जारी
भाजयुमो के एक पदाधिकारी ने बताया कि रेस्तरां में हुई मारपीट की घटना को लेकर मोर्चे के प्रदेश महामंत्री राहुल तिवारी ने गौड़ को नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है. उधर, युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने इस घटनाक्रम के दो कथित वीडियो ट्वीट किए हैं. त्रिपाठी ने ट्वीट में सवाल किया, “खुलेआम गुंडागर्दी करते इन युवा मोर्चा पदाधिकारियों पर अब तक कोई पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं की गई है? क्या पुलिस सिर्फ उन आंदोलनकारियों पर ही तत्परता से कार्रवाई करती रहेगी, जो सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करते हैं?”