19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवराज सिंह चौहान ने सफाईकर्मियों के साथ भोजन करके मनाया 64वां जन्मदिन, सड़क पर झाड़ू लगाया

Happy B'Day Shivraj|शिवराज ने शनिवार सुबह अपने जन्मदिन की शुरुआत यहां स्मार्ट पार्क में अपनी पत्नी साधना और बेटे कुणाल के साथ पौधरोपण से की. इसके बाद वह सीधे भोपाल की बीजासेन बस्ती में गये.

Happy B’Day Shivraj|मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने अपना 64वां जन्मदिन सफाईकर्मियों के साथ भोजन करके मनाया. शनिवार को अपने जन्मदिन पर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम ने स्वच्छता का संदेश देते हुए यहां सड़क पर झाड़ू भी लगाये. इतना ही नहीं, एक बस्ती के घरों से गीला एवं सूखा कूड़ा एकत्रित कर कचरा गाड़ी में डाला. मुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिन पर यहां पौधरोपण भी किया.

पीएम मोदी ने शिवराज को ट्वीट कर दी जन्मदिन की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिवस की बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘मध्यप्रदेश के प्रगतिशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिन की बधाई. उनके विकासोन्मुख नेतृत्व, प्रशासनिक कौशल और विनम्रता ने उन्हें अनगिनत लोगों का प्रिय बनाया है. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.’

शिवराज ने ऐसे की जन्मदिन की शुरुआत

शिवराज ने शनिवार सुबह अपने जन्मदिन की शुरुआत यहां स्मार्ट पार्क में अपनी पत्नी साधना और बेटे कुणाल के साथ पौधरोपण से की. इसके बाद वह सीधे भोपाल की बीजासेन बस्ती में गये. वहां की सड़क पर सफाईकर्मियों के साथ मिलकर झाड़ू लगाया. उन्होंने इस बस्ती के घरों से गीला और सूखा कूड़ा इकट्ठा कर कचरा गाड़ी में भी डाला. बाद में शिवराज ने सफाईकर्मियों के पैर धोये और खाना खिलाने के लिए उनके हाथ धुलवाये.

Also Read: शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की कर्जमाफी का किया ऐलान, मध्य प्रदेश में लागू हुआ पेसा अधिनियम
सफाई का काम सबसे बड़ा, इसे हेय दृष्टि से न देखें

फिर मुख्यमंत्री ने सफाईकर्मियों एवं उनके बच्चों को भोजन परोसा और उनके साथ बैठकर खुद भी खाना खाया. शिवराज सिंह चौहान को अपने साथ खाना खाते हुए देख सफाईकर्मियों के चेहरे पर खुशी की झलक साफ देखी गयी. भोपाल की बीजासेन बस्ती में स्वच्छता कार्य करने के बाद स्वच्छता मित्रों और उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘सफाई का काम सबसे बड़ा काम है. इसे छोटे काम के रूप में हेय दृष्टि से देखना उचित नहीं है.’


पीएम मोदी ने देश को दिया है स्वच्छता का मंत्र

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए भी स्वच्छता जरूरी है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी देश को स्वच्छता का मंत्र दिया है. हमें स्वच्छ भारत बनाना है, तो सफाई के कार्य को सम्मान की दृष्टि से देखना होगा. हर सख्स को इसमें शामिल करना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जन-जन को सफाई के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ही मैंने आज अपने जन्मदिवस पर बीजासेन बस्ती आकर सफाई की है.

Also Read: मध्य प्रदेश में पत्थरबाजों को मिलेगी उम्र कैद की सजा, शिवराज सिंह चौहान सिंह सरकार ने किया ऐलान
इंदौर की तरह भोपाल को स्वच्छता में श्रेष्ठ बनाना है

उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ झाड़ू ही नहीं लगाया, घरों से गीला और सूखा कचरा इकट्ठा कर कचरा गाड़ी में अलग-अलग डाला भी है. उन्होंने कहा कि अपने घर, गली-मोहल्ले, गांव और शहर को साफ रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति में जिम्मेदारी का एहसास विकसित करना होगा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर की तरह ही भोपाल को भी स्वच्छता में श्रेष्ठ बनाना है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें