शिवराज सिंह चौहान के बेटे ने सीएम फेस को लेकर कह दी ये बात, देखें वीडियो
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि डबल इंजन की सरकार... दिल्ली में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जो काम किया. इस बीच शिवराज सिंह चौहान के बेटे का बयान सामने आया है. जानें सीएम फेस को लेकर उन्होंने क्या कहा
मध्य प्रदेश में मतों की गणना जारी है. अबतक आए रुझानों में बीजेपी प्रदेश में सरकार बनाती नजर आ रही है. इस बीच प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान सामने आये हैं. उन्होंने कहा कि इस जीत का श्रेय पीएम मोदी और पार्टी नेतृत्व को जाता है. उन्होंने आगे कहा कि जीत का श्रेय मैं लाडली बहनों भी देना चाहता हूं. जीत का श्रेय मैं लाडली बुआओं को भी देना चाहता हूं. प्रदेश में सीएम फेस को लेकर कार्तिकेय चौहान ने कहा वह पार्टी तय करेगी.
Also Read: मध्य प्रदेश में कौन होगा मुख्यमंत्री का चेहरा, क्या शिवराज सिंह चौहान पर फिर भरोसा करेंगे मोदी-शाह?
इधर, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में बीजेपी को अधिक सीट मिलने से उत्साहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभाएं एवं अपील जनता के दिल को छू गईं. जो रुझान आ रहा है वो परिणाम में भी बदलेगा. चौहान ने भोपाल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की यह शानदार विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति असीम श्रद्धा और अकाट्य विश्वास को दर्शाते हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार… दिल्ली में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जो काम किया, उसे हमने यहां क्रियान्वित किया और यहां (मध्यप्रदेश) जो योजनाएं बनीं, लाड़ली लक्ष्मी से लेकर लाड़ली बहना तक का जो अद्भुत सफर तय किया, गरीबों, किसानों, भांजे-भांजियों के लिए जो काम हुए, वे भी जनता के दिल को छू गये…केन्द्रीय मंत्री अमित शाह की अचूक रणनीति और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में हमारे साथी कार्यकर्ता व पूरी टीम जुटी रही उससे चुनाव अभियान को सही गति और दिशा मिलने में मदद मिली.
Also Read: Election Results 2023 LIVE: ‘मोदी मैजिक’ का दिखा असर, तो बोले रमन सिंह-कांग्रेस को अहंकार ले डूबा
#WATCH | On BJP's big lead in MP, CM Shivraj Singh Chouhan's son, Kartikey Chouhan says, "The credit for this win goes to PM Modi, the party leadership and Ladli Behens of the state." pic.twitter.com/AwIKpYhyTX
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Also Read: क्या कैलाश विजयवर्गीय होंगे मध्य प्रदेश के नये सीएम ? इंदौर-1 से बढ़त बनाई, घर के बाहर जश्न
खबर लिखे जाने तक मध्य प्रदेश की 230 सीट में से बीजेपी 162 सीट पर जबकि कांग्रेस 65 सीट पर आगे चल रही है.