VIDEO: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भूपेन्द्र जोगी के साथ वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है जबकि मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भूपेन्द्र जोगी के साथ वीडियो वायरल हो रहा है. आप भी देखें ये वीडियो

By Amitabh Kumar | November 11, 2023 9:23 AM
an image

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो चली है. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक हल्के-फुलके अंदाज में वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें उनके साथ वायरल मीम सनसनी भूपेन्द्र जोगी नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सीएम शिवराज और जोगी मजाक करते दिख रहे हैं. भूपेन्द्र जोगी की बात करें तो वे 2018 के बाद सोशल मीडिया की सनसनी वे बने हुए हैं. मुख्यमंत्री के द्वारा जारी वीडियो में जोगी के नाम और सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता के इर्द-गिर्द बातचीत दिख रही है. इसके बाद बातचीत वृक्षारोपण के एक हल्के-फुल्के क्षण में खत्म हो जाती है. प्रदेश के सीएम ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया- नाम में क्या रखा है, आपका काम बोलना चाहिए…इस वायरल क्लिप में, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, जोगी से उनका नाम पूछते हैं और पूछते हैं कि क्या वह उनकी नीतियों के बारे में जानते हैं… इस पर जोगी हां में जवाब देते नजर आ रहे हैं. इसके बाद सीएम चौहान उनसे कुछ योजनाओं के नाम बताने को कहते हैं. इस पर जोगी बड़े मजे से अपना नाम भूपेन्द्र जोगी बताते हैं. आप भी देखें यह वीडियो


Also Read: Ladli Behna Yojana: ‘लाडली बहना’ योजना मध्य प्रदेश में हो जाएगी बंद ? जानें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया है जिसपर अबतक 647,000 से अधिक लाइक आ चुके हैं. इसे 8.5 मिलियन से अधिक बार देखा भी जा चुका है. सोशल मीडिया के यूजर इस वीडियो को लगातार शेयर कर रहे हैं और इसपर कमेंट कर रहे हैं. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है जबकि मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी. वर्तमान में सूबे में बीजेपी की सरकार है जो सत्ता में वापसी का पुरजोर प्रयास कर रही है.

Also Read: MP Election 2023 : बेघर लोगों को मुफ्त में जमीन देंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान! घर बनवाने को लेकर किया ये वादा

Exit mobile version