Loading election data...

MP: रेत माफिया ने पटवारी को उतारा मौत के घाट! अवैध खनन रोकने पहुंचे थे सरकारी अफसर

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, एक रेत माफिया ने एक सरकारी अधिकारी को ट्रैक्टर से रौंद कर मौत के घाट उतार दिया है. बता दें कि मृतक व्यक्ति रीवा जिले के रहने वाला बताया जा रहा है.

By Aditya kumar | November 26, 2023 2:26 PM

MP Crime News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, एक रेत माफिया ने एक सरकारी अधिकारी को ट्रैक्टर से रौंद कर मौत के घाट उतार दिया है. बता दें कि मृतक व्यक्ति रीवा जिले के रहने वाला बताया जा रहा है. 45 वर्षीय प्रसन्न सिंह ब्यौहारी में पटवारी के पद पर पदस्थ थे और अवैध खनन को रोकने के लिए अपने तीन सहकर्मियों के साथ उस जगह गए जहां से उन्हें रेत के अवैध उत्खनन की सूचना मिल रही थी. इसी दौरान यह घटना घटी है.

ट्रैक्टर के सामने चले गए थे पटवारी

मीडिया एजेंसी आज तक के अनुसार, अवैध खनन की जानकारी मिलने के बाद जब वे लोग वहां पहुंचे तो पटवारी ने देखा कि मौके पर कुछ लोग ट्रैक्टरों में अवैध रेत लेकर निकल रहे थे. इसे देख उन्होंने इसे रोकने के लिए ट्रैक्टर के चालक को बोला फिर सामने आकर खड़े हो गए. ट्रैक्टर चालक पटवारी को रौंदते हुए वहां से फरार हो गया. जानकारी यह भी सामने आ रही है कि पिछले तीन दिनों से उस अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई कर रहा था लेकिन माफिया लगातार सोन नदी से अवैध उत्खनन में लगा हुआ था.

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दबोचा

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी और आरोपी ट्रैक्टर चालक को मैहर जिले से गिरफ्तार कर लिया. जानकारी यह भी सामने आ रही है कि आरोपी ड्राइवर शुभम विश्वकर्मा और ट्रैक्टर मालिक प्रशांत सिंह दोनों मैहर के रहने वाले हैं. बता दें कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

Also Read: Uttarkashi Tunnel Collapse: इस दिन 41 मजदूरों की वापसी पक्की! ऑस्ट्रेलिया के विशेषज्ञ ने बताया
आरोपी पर 30 हजार का इनाम

मामले की जानकारी देते हुए शहडोल के पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि ,’रात में सूचना मिली कि चार पटवारियों की कल पेट्रोलिंग थी. जब एक ट्रैक्टर को रोककर उससे पूछताछ करने की कोशिश की गई तो उसने ट्रैक्टर पटवारी पर चढ़ा दिया और उसकी दुखद हत्या कर दी. पूरी घटना के बाद रात में ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. इसके बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. पूरे प्रकरण के आरोपी पर 30 हजार का इनाम भी रखा गया था.’

‘खबर आज तक के हवाले से’

Next Article

Exit mobile version