मध्यप्रदेश : दलित दंपति को पीटने के मामले में राजनीति शुरू, पढ़ें क्या हुआ

गुना में एक सरकारी कॉलेज की जमीन अतिक्रमण को लेकर पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई और जमीन से जबरन हटाए जाने के बाद एक दलित दंपति ने कथित रूप से कीटनाशक पी लिया. इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा एवं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस एक दूसरे पर ‘दलित विरोधी' होने का आरोप लगा रहे हैं .

By PankajKumar Pathak | July 17, 2020 9:50 PM
an image

गुना (मध्यप्रदेश) : गुना में एक सरकारी कॉलेज की जमीन अतिक्रमण को लेकर पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई और जमीन से जबरन हटाए जाने के बाद एक दलित दंपति ने कथित रूप से कीटनाशक पी लिया. इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा एवं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस एक दूसरे पर ‘दलित विरोधी’ होने का आरोप लगा रहे हैं .

इस घटना की जांच के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा गठित सात सदस्यीय दल शुक्रवार को इस दंपति से अस्पताल में मिला, जहां उनका इलाज चल रहा है. दल ने इस दंपति से इस घटना के बारे में भी चर्चा की. इसके अलावा, दलित कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन सहित यह दल उस स्थान पर भी गया, जहां पर पुलिस ने इस दंपति को बुधवार को कथित तौर पर बेरहमी से पीटा था.

Also Read:
पाकिस्तानी लड़की के प्रेम में गुजराती लड़का पैदल ही बोर्डर पार करने निकल पड़ा

बच्चन एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में यहां कहा कि जब से भाजपा का गठन हुआ है, तब से यह पार्टी दलित विरोधी है. इन दोनों नेताओं ने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है. वहीं, भाजपा के दलित नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य, प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं गुना सांसद के.पी. यादव ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘कांग्रेस हमेशा दलित विरोधी रही है.”

Posted By- pankaj Kumar pathak

Exit mobile version