19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश चुनाव: महिला वोट बैंक पर भाजपा की खास नजर, कांग्रेस के वादे के बाद सीएम शिवराज हुए रेस

MP Election 2023 : अमित शाह मंगलवार शाम करीब 7.30 बजे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचेंगे और वह देर रात तक प्रदेश भाजपा कार्यालय में मौजूद रहेंगे. महिला वोटरों पर भाजपा की खास नजर है. जानें भाजपा और कांग्रेस के वादों के बारे में यहां

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. जहां कांग्रेस महिला वोटरों से रसोई गैस 500 रुपये में देने का वादा करके इस वोट बैंक पर सेंध लगाना चाहती है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी महिला वोट बैंक पर पैनी नजर है. यही वजह है कि प्रदेश की भाजपा सरकार महिलाओं पर खास ध्यान दे रही है. इस क्रम में ‘लाडली बहना योजना’ की शुरूआत की गयी है.

सोमवार को नवगठित ‘लाडली बहना सेना’ (एलबीएस) के सदस्यों को सीएम शिवराज ने शपथ दिलायी है, और कहा है कि यह सेना राज्य में महिला सशक्तिकरण के सपने को साकार करेगी. उन्होंने कहा कि एलबीएस का गठन महिलाओं के लिए बनायी गयी सरकारी योजनाओं का प्रचार करने के लिए किया गया है ताकि वे लाभ उठा सकें और सामाजिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें.

गृहिणियों से 10,000 रुपये की मासिक आमदनी का वादा

इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य सरकार आर्थिक रूप से कमजोर तबके की हर गृहिणी के बारे में विचार कर रही है. हमारी सरकार ऐसी हर गृहिणी के लिए 10,000 रुपये की मासिक आमदनी सुनिश्चित करेगी. चौहान ने इंदौर में एक भव्य समारोह के दौरान उक्त बातें कही. इस कार्यक्रम में उन्होंने एक उपकरण से प्रतीकात्मक बटन दबाकर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्त करीब 1.25 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के खाते में पहुंचायी.

10 जून से शुरू की गयी लाड़ली बहना योजना

उल्लेखनीय है कि सूबे में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर महिला वोटरो को लुभाने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के बीच होड़ लगी है. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले, 10 जून से शुरू की गयी लाड़ली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिला को हर महीने सरकारी खजाने से 1,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा रही है.

Also Read: मध्य प्रदेश चुनाव: ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनौती देने आ रहीं हैं प्रियंका गांधी! जानिए ग्वालियर-चंबल का हाल
कांग्रेस का वादा

यदि आपको याद हो तो कांग्रेस भी मतदाताओं से वादा कर चुकी है कि विधानसभा चुनावों में जीतने और राज्य की सत्ता में लौटने पर महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाएगी. यही नहीं कांग्रेस वादा कर चुकी है कि यदि उनकी सरकार सत्ता में आती है तो रसोई गैस 500 रुपये में दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें