मध्य प्रदेश चुनाव: पीएम मोदी और अमित शाह ने मिलकर विधायकों को खरीदा, राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला

मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं. जहां पीएम मोदी ने मंगलवार को बैतूल से कांग्रेस पर हमला किया. वहीं राहुल गांधी ने विदिशा से बीजेपी के साथ-साथ नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर कटाक्ष किया.

By Amitabh Kumar | November 14, 2023 1:41 PM

मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले रैलियों का दौर जारी है. इस क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदिशा में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि आप लिखकर रख लो मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को 145 से 150 सीटें देने जा रही है. आज से 5 साल पहले आपने कांग्रेस पार्टी की सरकार चुनने का काम किया था और फिर प्रधानमंत्री मोदी, शिवराज सिंह चौहान, अमित शाह ने मिलकर विधायकों को खरीदा…इसके बाद मध्य प्रदेश की चुनी हुई सरकार की चोरी हो गई. बीजेपी के नेताओं ने सौदा करके जो आपका निर्णय था उसको कुचलने का काम किया है.

हमने पिछली बार किसानों का कर्ज माफ किया

रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने आपके निर्णय और दिल की आवाज को कुचलने का काम किया था. प्रदेश के किसानों, युवाओं, छोटे व्यापारियों के साथ धोखा किया. बीजेपी ने कहा था कि कांग्रेस ये नहीं कर पाएगी लेकिन हमने पिछली बार किसानों का कर्ज माफ किया था.

Also Read: लोकसभा चुनाव से पहले टूटेगा I-N-D-I-A Alliance! अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को लेकर कह दी बड़ी बात

हमने उन्हें प्यार से भगाया : राहुल गांधी

विदिशा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि हम बीजेपी से लड़ते हैं. कर्नाटक में हमने उन्हें भगाया. हिमाचल प्रदेश में हमने उन्हें भगाया.. लेकिन नफरत से नहीं…हम ‘नफरत के बाजार’ में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलते हैं. उन्होंने कहा कि हम अहिंसा के सिपाही हैं, हिंसा नहीं करते हैं. हमने उन्हें प्यार से भगाया. हमने उनसे कहा कि यहां उनकी जगह नहीं है, आपने कर्नाटक को लूटा…

Also Read: जाति जनगणना को राहुल गांधी ने बताया क्रांतिकारी कदम, रैली के दौरान दिया बड़ा बयान

राहुल गांधी ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में आप युवाओं से पूछोगे कि- आप क्या करते हैं? उनका जवाब होता है- कुछ नहीं…मोदी जी कहते हैं कि मध्यप्रदेश में हमने 500 कारखाने खोले हैं, लेकिन मोदी जी द्वारा खोला हुआ एक भी कारखाना नजर नहीं आता है. अभी मुझे पता चला कि आपके शहर के विकास के लिए 1700 करोड़ रुपये भेजे गए, लेकिन आप तक एक रुपया नहीं पहुंचा. सारे पैसे बीजेपी के भ्रष्ट मंत्रियों के जेब में चले गए.

Next Article

Exit mobile version