Loading election data...

MP Flood Alert : शिवराज सिंह बोले स्थिति गंभीर है, संपर्क माध्यम ठप

MP heavy rain Flood alert मध्य प्रदेश में बाढ़ के हालात को देखते हुए शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया है कि श्योपुर में कुछ स्थानों पर प्रभावित मोबाइल टॉवरों के कारण संपर्क करने में परेशानी आ रही है. ग्वालियर-गुना रेलवे ट्रैक बंद है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2021 2:40 PM

मध्यप्रदेश में बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है. शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर, गुना, भिंड और मुरैना ज़िलों के 1,225 गांव प्रभावित हैं. बचाव दल ने 240 गावों से 5950 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है. 1950 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कवायद जारी है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि जल स्तर धीरे- धीरे कम हो रहा है. शिवपुरी में हमारा संपर्क माध्यम पूरी तरह से टूट गया है. हमने टेलीकॉम मंत्रालय से कहा है कि इस संबंध में हमारी मदद करें और कमियों को दूर करें. मैं लगातार केंद्र के साथ संपर्क में हूं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टि्वटर पर भी बचाव कार्य की जानकारी ट्वीट की. इस ट्वीट में उन्होंने बताया मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बताया है कि श्योपुर में कुछ स्थानों पर प्रभावित मोबाइल टॉवरों के कारण संपर्क करने में परेशानी आ रही है. ग्वालियर-गुना रेलवे ट्रैक बंद है. प्रधानमंत्री जी ने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार राहत एवं बचाव कार्य में प्रदेश की हर संभव सहायता करेगी.

Also Read: Covid 3rd wave : बढ़ रहा है कोरोना वायरस, कितनी खतरनाक होगी तीसरी लहर ?

मध्यप्रेदश में भारी बारिश से राहत नहीं मिल रही है. कई जगहों पर भारी बारिश की वजह से पुल बह गये हैं. कहीं सड़कों पर पानी जमा है. शिवपुरी, श्योपुर, गुना और दो राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. नौ राज्यों में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है. येलो अलर्ट 8 राज्यों में है.

Also Read: Delhi Cantt Case : बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयी सामने, पीड़ित परिवार से मिले राहुल- केजरीवाल

मध्यप्रदेश में बाढ़ और मौजूदा खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हर मदद का आश्वासन दिया है. प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश के राहत बचाव कार्य की सराहना भी की है. भारतीय सेना से भी मदद की अपील की जा रही है खासकर उन इलाकों में मदद की जरूरत है जहां बाढ़ से खतरा ज्यादा बढ़ गया है. भारतीय वायु सेना भी मध्यप्रदेश के कई इलाकों में राहत कार्य कर रही है.

Next Article

Exit mobile version