महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की विस्फोटक स्थिति को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने वहां से आने-जाने वाली सभी यात्री बसों के आवागमन पर 15 अप्रैल तक रोक लगा दी है . मध्य प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकार द्वारा बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र से बसों के संचालन को 21 मार्च से 31 मार्च तक स्थगित किया गया था.
इसमें आगे कहा गया है, ‘‘वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण की व्यापकता को दृष्टिगत रखते हुए लोकहित में अन्तरराज्यीय अनुज्ञाओं एवं अखिल भारतीय पर्यटक अनुज्ञाओं वाले मध्य प्रदेश की समस्त यात्री बस वाहनों का महाराष्ट्र की सीमा में प्रवेश तथा महाराष्ट्र की समस्त यात्री बस वाहनों का मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश पर रोक की अवधि को विस्तारित करते हुए 15 अप्रैल 2021 किया जाता है.”
Also Read: पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने लिया बड़ा फैसला : भारत से लेगा कपास और सूती धागे
मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 2,332 नए मामले दर्ज किये गये हैं. इन्हें मिलाकर प्रदेश में अब तक 2,95,511 लोगों को यह महामारी अपनी चपेट में ले चुकी है, जिनमें से अब तक 3,986 लोगों की मौत हो चुकी है.