Farmers Protest: किसान आंदोलन के बीच शिवराज सरकार का बड़ा कदम, 5 लाख किसानों के खातों में आज भेजेगी 100 करोड़
Kisan Andolan, Farmers Protest 2020 : एक तरफ पूरे देश के किसान राजधानी दिल्ली में नये कृषि कानूनों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan ) आज 5 लाख किसानों को नयी सौगात देने जा रहे है.
Kisan Andolan, Farmers Protest 2020 : एक तरफ पूरे देश के किसान राजधानी दिल्ली में नये कृषि कानूनों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan ) आज 5 लाख किसानों को नयी सौगात देने जा रहे है. शिवराज सरकार मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 5 लाख किसानों के खातों में 100 करोड़ रुपये भेजेगी. जिससे हर किसान के खाते में 2-2 हज़ार रुपये की मदद मिलेगी.
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 100 करोड़ रुपये आज प्रदेश के 5 लाख किसानों के खाते में डाले जा रहे हैं। यह जारी रहेगा और इससे लगभग 80 लाख किसान लाभान्वित होंगे।
किसानों के कल्याण के लिए जो कदम उठाने चाहिए, वो हमारी सरकार लगातार उठा रही है। हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। pic.twitter.com/aZ7tfqJ9ZV
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 3, 2020
वहीं मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को कहा किमुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 100 करोड़ रुपये आज प्रदेश के 5 लाख किसानों के खाते में डाले जा रहे हैं. यह जारी रहेगा और इससे लगभग 80 लाख किसान लाभान्वित होंगे. उन्होंने आगे कहा कि किसानों के कल्याण के लिए जो कदम उठाने चाहिए, वो हमारी सरकार लगातार उठा रही है. हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
वहीं,भोपाल गैस त्रासदी की 36वीं बरसी पर उन्होंने कहा कि जो गैस पीड़ित भाई-बहन बचे हैं उनकी ज़िंदगी कैसे गुजरी हम जानते हैं. मेरी वो विधवा बहनें जिनका सबकुछ त्रासदी में चला गया उनकी 1000 रु. की पेंशन जो 2019 में बंद कर दी गई थी दोबारा शुरू की जाएगी ताकि अंतिम समय उनका ऐसे संकटों से न गुज़रे.
MSP को लेकर केन्द्र सरकार ने कही बड़ी बात
वहीं, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि एक-एक बिन्दु पर चर्चा होगी. हम बात करने के लिए हमेशा तैयार हैं, चर्चा करने के बाद ही कोई नतीजा निकलेगा. हम खुले मन से बात करेंगे. न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर सरकार बहुत स्पष्ट है, MSP था, है और रहेगा. इसमें किसी को कोई शंका नहीं होनी चाहिए. सरकार प्रतिबद्ध है, लिखकर देने के लिए तैयार है:,