मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को दी चेतावनी-विज्ञापन हटायें वरना…
मंत्री नरोत्तम मिश्रा का आरोप है कि विज्ञापन अश्लील और आपत्तिजनक है इसलिए अविलंब वापस लिया जाना चाहिए. सब्यसाची मुखर्जी देश के टाॅप फैशन डिजाइनर्स में शामिल हैं और उनके डिजाइन किये गये कपड़े और गहने काफी पसंद किये जाते हैं.
मशहूर फैशन और ज्वेलरी डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी एक मंगलसूत्र के विज्ञापन को लेकर विवादों में घिर गये हैं और मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें 24 घंटे का समय देते हुए विज्ञापन वापस लेने का अल्टीमेटम दिया है अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
मंत्री नरोत्तम मिश्रा का आरोप है कि विज्ञापन अश्लील और आपत्तिजनक है इसलिए अविलंब वापस लिया जाना चाहिए. सब्यसाची मुखर्जी देश के टाॅप फैशन डिजाइनर्स में शामिल हैं और उनके डिजाइन किये गये कपड़े और गहने काफी पसंद किये जाते हैं.
हाल ही में नरोत्तम मिश्रा ने डाबर इंडिया के एक विज्ञापन को आपत्तिजनक करार दिया था और उन्हें चेतावनी दी थी जिसके बाद डाबर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने विज्ञापन को वापस ले लिया था. विज्ञापन करवा चौथ से संबंधित था जिसमें समलैंगिक संबंधों को दर्शाया गया था.
कुछ दिन डिजाइनर सब्यसाची ने इस विज्ञापन को सोशल मीडिया में शेयर किया था, जिसके बाद से इसे लेकर विवाद है, क्योंकि इसे अश्लील और हिंदू संस्कृति के खिलाफ बताया गया है.
नरोत्तम मिश्रा ने भी इस विज्ञापन पर आपत्ति जताते हुए डिजाइनर को चेतावनी दी है. विज्ञापन में एक महिला मंगलसूत्र पहने हुए है और तसवीर निजी क्षणों की है, इसलिए इसपर आपत्ति हो रहा है. हालांकि सब्यसाची मुखर्जी ने नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी पर अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
Posted By : Rajneesh Anand