देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जबकि, कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कोविड-19 को हराने के बाद परिवार बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ के गाने पर डांस करता दिख रहा है. इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. बताया जाता है कि वीडियो मध्यप्रदेश के कटनी स्थित कोविड केयर सेंटर का है. हालांकि, इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकी है.
मध्यप्रदेश के कटनी में कोविड-19 को हराने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ के गाने पर डांस करता परिवार. @itsSSR 😊 pic.twitter.com/Er2Rt4DFF2
— अभिषेक मिश्रा 🇮🇳 (@iamviyogi) August 18, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मध्यप्रदेश के कटनी का है. जहां कोविड केयर सेंटर में एक ही परिवार के आठ सदस्य भर्ती थे. कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका इलाज जारी था. जब सभी की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई तो सभी खुशी से झूमने लगे. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ के गाने ‘फिकर नॉट’ पर जबरदस्त डांस किया. वायरल वीडियो में परिवार के सारे सदस्यों की खुशी देखी जा सकती है. उन्होंने लोगों को मैसेज भी दिया कि कोरोना वायरस से डरना नहीं है बल्कि डटकर सामना करना है.
अगर मध्यप्रदेश में कोरोना संकट की बात करें तो यहां 46 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि, 35 हजार से ज्यादा संक्रमित ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में 23 मरीजों की मौत हुई है. अब तक राज्य में 1,128 संक्रमितों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. राज्य के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर से लगातार कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर कटनी के कोविड केयर सेंटर की वायरल वीडियो ने लोगों को उम्मीद जरूर दी है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को हराना उतना भी मुश्किल नहीं है.