Loading election data...

Love Jihad: लव जिहाद पर शिवराज सरकार ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, मध्य प्रदेश में यूपी की तरह बनेगा सख्त कानून

Love Jihad Law, Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'लव जिहाद' को लेकर काफी सख्त रूख अपना लिया है. इसी कड़ी में शिनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) भोपाल में धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020 पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2020 2:01 PM

Love Jihad Law, Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘लव जिहाद’ को लेकर काफी सख्त रूख अपना लिया है. इसी कड़ी में शिनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) भोपाल में धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020 पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी मौजूद रहेंगे. वहीं बैठक के पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह हमारा ‘बेटी बचाओ अभियान’ है, आज हम इसे अंतिम रूप देंगे.

वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा था ‘सरकार सभी धर्म और जाति से संबंधित है. सरकार कभी भी किसी से भी किसी तरह की भेदभाव नहीं करती है. लेकिन, किसी भी शख्स ने बेटियों के साथ गलत किया तो उन्हें तोड़ दिया जाएगा. कोई भी मध्यप्रदेश में धर्म की आड़ में ‘लव जिहाद’ जैसा कुछ करेगा तो उसे बुरी तरह तबाह कर दिया जाएगा.’

Also Read: Corona Vaccine in India: भारत में ‘मुफ्त कोरोना वैक्सीन’ चुनावी वादा बन कर रह जाएगी? या तय होगी कीमत

बता दें कि कुछ दिनों पहले उत्तरप्रदेश सरकार के ‘लव जिहाद’ के खिलाफ बने नए धर्मांतरण अध्यादेश को कानून का दर्जा मिल गया है. दूसरी तरफ मध्यप्रदेश, हरियाणा, असम समेत कई बीजेपी शासित राज्यों ने भी ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून बनाने का ऐलान किया है. वहीं, कई राजनीतिक दल लव जिहाद कानून के फैसले का विरोध भी कर रही हैं.

Also Read: Farmers Protest: किसान आंदोलन के बीच Twitter पर क्यों उठी युवराज सिंह के पिता को गिरफ्तार करने की मांग? जानें क्या है पूरा ममला

Next Article

Exit mobile version