मध्यप्रेदश के मुरैना में अवैध पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट, हादसे में 3 की मौत, 7 घायल

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 लोग घायल हैं. चंबल रेंज के आईजी राकेश चावला ने बताया कि यह फैक्ट्री अवैध तरीके से चलाया जा रहा था. फिलहाल विस्फोट कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है.

By Piyush Pandey | October 20, 2022 1:13 PM

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बड़ी हादसा होने की खबर है. चंबल रेंज के आईजी राकेश चावला ने बताया कि गुरुवार को बनमोर थाना क्षेत्र में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. विस्फोट होने से 3 लोगों की मृत्यु हुई है और 7 घायल हुए हैं. लोगों के मलबे में भी दबे होने की आशंका है. फिलहाल विस्फोट के कारण का पता लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version