MP Government Crisis : कांग्रेस कार्यकताओं को संदेश देते हुए रो पड़े जीतू पटवारी, देखें VIDEO

mp government crisis : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का सियासी ड्रामा 17 दिन बाद शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Kamalnath ) के इस्तीफे के साथ समाप्त हो गया. कमलनाथ (Kamalnath) ने राज्यपाल लालजी टंडन से मिल कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा. इसके बाद सूबे में भाजपा (BJP) की सरकार का बनना तय माना जा रहा है लेकिन सबके मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या पार्टी शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को सीएम बनाएगी या फिर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और अन्य राज्यों की तरह किसी नये चेहरे पर भरोसा करेगी. मध्य प्रदेश की राजनीति से जुड़ी हर खबर के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Amitabh Kumar | March 21, 2020 10:13 PM

मुख्य बातें

mp government crisis : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का सियासी ड्रामा 17 दिन बाद शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Kamalnath ) के इस्तीफे के साथ समाप्त हो गया. कमलनाथ (Kamalnath) ने राज्यपाल लालजी टंडन से मिल कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा. इसके बाद सूबे में भाजपा (BJP) की सरकार का बनना तय माना जा रहा है लेकिन सबके मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या पार्टी शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को सीएम बनाएगी या फिर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और अन्य राज्यों की तरह किसी नये चेहरे पर भरोसा करेगी. मध्य प्रदेश की राजनीति से जुड़ी हर खबर के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

रो पड़े जीतू पटवारी

कमलनाथ के इस्तीफे के बाद भी कांग्रेस नेताओं की उम्मीद अभी बाकी है. पार्टी कार्यालय के बाहर पोस्टर्स लगे हैं जिसमें लिखा है कि उपचुनाव के बाद हम मध्‍य प्रदेश की सेवा के लिए तैयार हैं. वहीं, मप्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम सन्देश जारी किया है जिसे कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. जीतू पटवारी ने आंखों में आंसू लिये कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सभी को मिलकर सकारात्मकता के साथ कांग्रेस की यह लड़ाई लड़ना है और कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता के सम्मान एवं स्वाभिमान को वापस लाना है. "यह एक बेहद अल्प विश्राम है"

रामादा होटल से निकले कांग्रेस विधायक

कर्नाटकः बेंगलुरु में रामादा होटल से कांग्रेस विधायक निकल चुके हैं. शुक्रवार को कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.

कांग्रेस ने नहीं दिखाया आक्रमक रुख

कांग्रेस के कई नेताओं का आरोप है कि पार्टी आलाकमान का रुख आक्रमक नहीं नजर आया जिसके कारण मध्‍य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिर गयी. दिल्ली में मध्‍य प्रदेश की राजनीति को लेकर कोई बैठक नहीं हुई.

बागी विधायकों ने छोड़ा रिसॉर्ट

कमलनाथ के इस्तीफे के बाद कर्नाटक के रिसॉर्ट से बागी विधायक निकल चुके हैं. अब सबकी नजर भाजपा पर टिकी हुई है. भाजपा प्रदेश की कमान किसके हाथ में सौंपेगी. इसपर सबकी नजर है.

सरकार गिराकर कमलनाथ के घर पहुंचे शिवराज

मध्य प्रदेश के पूर्व एवं भावी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वही किया जो वे अमूमन करते हैं. वे एक मिलनसार नेता की तरह अपने विरोधी और निवर्तमान मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. खास बात यह है कि शिवराज के नेतृत्व में ही भाजपा ने न केवल प्रदेश कांग्रेस पार्टी में बड़ा सेंध लगाकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को तोड़ लिया, बल्कि कमलनाथ की सरकार भी गिरा दी.

सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

इसी के साथ मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर ने सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया. इससे पहले कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर साजिश कर साढ़े सात करोड़ लोगों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया. कहा कि भाजपा ने लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की. कहा कि इन्होंने करोड़ों खर्च कर खरीद-फरोख्त का खेल खेला है.

केयरटेकर सीएम बनाये गये कमलनाथ अशोक गहलोत बोले- यह लोकतंत्र की हत्या

राज्यपाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंपने के बाद कमलनाथ अब राज्य के केयरटेकर सीएम बनाये गये हैं. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि लोकतंत्र को होटल डिप्लोमेसी ने हरा दिया. वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मध्य प्रदेश में हमने जो भी देखा, वह लोकतंत्र की हत्या है.

दिग्विजय सिंह ने माना कि नहीं था बहुमत का आंकड़ा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने माना कि कमलनाथ सरकार के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है और ऐसे में सरकार भी नहीं बचेगी.

शिवराज बोले- कांग्रेस को अपने अंदर झांकने की जरूरत

कमलनाथ के इस्तीफे पर राज्य के पूर्व सीएम ने कहा कि हम इसमें कुछ नहीं कर सकते. कांग्रेस को अपने अंदर झांकने की जरूरत है.

भाजपा बोली- निर्दलीय, बसपा और सपा विधायकों का मिल रहा समर्थन

भाजपा ने प्रदेश में निर्दलीय, बसपा व सपा के विधायकों का समर्थन हासिल होने का दावा किया है. भाजपा विधायक अरविंद भदौरिया ने कहा कि सभी विधायक प्रदेश में सकारात्मक राजनीति चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version