अजब MP में गजब घटना: मुरैना जिले में गाय ने ढूंढी मंदिर से चोरी भगवान कृष्ण की मूर्ति, पढ़िए सारी घटना
मुरैना के दिमनी इलाके के बरेथा गांव में जग्गाजी का प्रसिद्ध मंदिर है. बड़ी संख्या में लोगों की मंदिर में गहरी आस्था है. इसी बीच मंदिर से भगवान कृष्ण की मूर्ति चोरी हो गई. पुलिस से लेकर ग्रामीण तक परेशान हो गए. आखिर में एक गाय ने चोरी हुई मूर्ति को बरामद किया.
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने गौमाता के कल्याण के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया है. शिवराज सरकार का मकसद गौमाता की मदद करना है. वहीं, मध्यप्रदेश के मुरैना में एक गाय ने पुलिस से लेकर ग्रामीणों तक की मदद की. दरअसल, मुरैना के दिमनी इलाके के बरेथा गांव में जग्गाजी का प्रसिद्ध मंदिर है. बड़ी संख्या में लोगों की मंदिर पर आस्था है. इसी बीच मंदिर से भगवान कृष्ण की मूर्ति चोरी हो गई. पुलिस से लेकर ग्रामीण तक परेशान हो गए. आखिर में एक गाय ने चोरी हुई मूर्ति को ढूंढ निकाला है.
Also Read: दोपहर में सोने के लिए ब्रेक, गोवा फारवर्ड पार्टी का ‘मस्त मेनिफेस्टो’, आप ‘सुसेगाड’ का मतलब जानते हैं?
पुलिस से लेकर ग्रामीण तक असफल
अब आपको घटना के बारे में बताते हैं. बरेथा गांव में 500 साल से ज्यादा पुरानी राधा-कृष्ण जग्गाजी मंदिर है. मंदिर से शनिवार की देर रात भगवान कृष्ण की मूर्ति चोरी हो गई. मंदिर के महंत रामदासजी महाराज को रात करीब एक बचे चोरी का पता चला. मूर्ति गायब होने के बाद ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई पर चोर का पता नहीं चला. इसके बाद ग्रामीणों ने दिमनी थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने चोर की पता लगाने की कोशिश शुरू की. डॉग स्क्वॉड की मदद ली. लेकिन, पुलिस को कुछ पता नहीं चला.
Also Read: Cardrona Bra Fence: असहनीय तकलीफ, समाज की खामोशी, औरतों का इजहार और ‘ब्रा’ की एक दीवार
गाय ने ऐसे ढूंढी चोरी हुई कृष्ण की मूर्ति
पुलिस और ग्रामीण मूर्ति का पता लगाने में जुटे थे. इसी बीच बुधवार की सुबह एक गाय की मदद से ग्रामीणों को खेत से चोरी हुई मूर्ति मिल गई. ग्रामीणों ने बताया ‘मूर्ति को रामस्वरूप बघेल के बाजरे की फसल में छिपाकर रखा गया था. गाय ने बाजरे को खाने के दौरान मूर्ति को बाहर निकाल दिया. नजदीक खेल रहे एक बच्चे ने मूर्ति देखी और दूसरे ग्राणीमों को जानकारी दी.’ मूर्ति मिलने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हो गया. दूसरी तरफ पुलिस का दावा है कि मूर्ति चुराने वाले का पता जल्द लगा लिया जाएगा.
Posted : Abhishek.