Madhya Pradesh: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में छोड़े गए 19 दलदली हिरण, देखें वीडियो

Bandhavgarh Tiger Reserve MP: मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 19 दलदली हिरण छोड़े गए हैं. इन सभी दलदली हिरणों को कान्हा नेशनल पार्क से लाया गया है. जानकारी के मुताबिक इन सभी को कल यहां छोड़ा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2023 9:25 AM

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में कुछ ही दिनों पहले चीतों को छोड़ा गया था. चीतों को छोड़ने के बाद अब यहां बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 19 दलदली हिरण छोड़े गए हैं. ऐसे में अगर आप मध्य प्रदेश आकर वन्य जीवों के दर्शन करना चाहते हैं तो कुनो नेशनल पार्क और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व घूम सकते हैं. बता दें इन सभी दलदली हिरणों को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन में छोड़ा गया है और यह सभी कान्हा नेशनल पार्क से लाए गए हैं. इन हिरणों को बाड़े में छोड़ते हुए एक वीडियो भी सामने आयी है.

11 पुरुष और 8 महिला हिरण

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सुधीर मिशा ने बताया कि- केंद्र ने हमें पहले वर्ष में 50 के साथ 100 दलदली हिरण लाने की अनुमति दी है. तो, आज उनमें से 19 को लाया गया है इनमें से 11 पुरुष और 8 महिलाएं हैं. हमने यहां एक बाड़ा बनाया है, जो कि मांसाहार रोधी है. कोई मांसाहारी जानवर अंदर नहीं जा सकता. हमारे पास हाथी भी हैं और हमने यह देखने के लिए व्यवस्था की है कि हाथी बाड़े को नुकसान न पहुंचाएं.


कुनो नेशनल पार्क में छोड़े गए चीते

भारत सरकार ने पहली बार करीब तीन साल पहले दक्षिण अफ्रीका से देश में चीतों को लाने का विचार रखा था और अब 18 फरवरी को ये चीते भारत पहुंचें. भारत की चीतों को अपने देश ले जाने की योजना को एक बार स्थगित करना पड़ा था और लिम्पोपो प्रांत के एक अभयारण्य में इन चीतों को पृथकवास में रखा गया था. भारत में चीतों को बसाने के योजना के तहत इससे पहले फरवरी में नामीबिया से आठ चीते केएनपी में लाए गए थे. भारत में परियोजना से जुड़े एक विशेषज्ञ ने बताया कि सात नर और पांच मादा हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version