Madhya Pradesh: नामीबिया से लाये गए 8 में से 2 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया
Madhya Pradesh: नामीबिया से पिछले साल लाए गये 8 चीतों में से 2 चीतों ओबन और आशा को करीब छह महीने बाद आज मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) के जंगल में स्वच्छंद विचरण के लिए छोड़ दिया गया.
Madhya Pradesh: अगर आप भी कूनो नेशनल पार्क में सफारी करने का आनंद लेना चाहते हैं तो बता दें अब आप यहां पर चीतों को भी खुले में घूमते हुए देख सकते हैं. जी हां कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने नामीबिया से लाये गए 8 चीतों में से 2 चीतों को पार्क में खुला छोड़ दिया है. इन चीतों को 17 सितम्बर 2022 को नामीबिया से लाया गया था. इन चीतों में से एक नर और एक मादा है और इनके नाम ओबन और आशा रखे गए हैं. बता दें इन चीतों की लगातार निगरानी की जाएगी और इसके लिए 4 टीमों को भी काम पर लगाया गया है. ये टीमें लगातार 24 इन चीतों पर नजर रखेंगी.
चीतों की आबादी को पुनर्जीवित करने की परियोजना
नामीबिया से पिछले साल लाए गये 8 चीतों में से 2 चीतों ओबन और आशा को करीब छह महीने बाद आज मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) के जंगल में स्वच्छंद विचरण के लिए छोड़ दिया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1952 में भारत में विलुप्त हुए चीतों की आबादी को पुनर्जीवित करने की परियोजना के तहत इन चीतों को पिछले साल 17 सितंबर को कूनो राष्ट्रीय उद्यान के विशेष बाड़ों में पृथकवास के लिए छोड़ा था. इन्हें नवंबर में पृथकवास बाड़ों से निकालकर बड़े बाड़े में स्थानांतरित किया गया है, जहां पर वे अपना शिकार भी कर रहे हैं. इन चीतों में पांच मादा और तीन नर हैं.
Sheopur, MP | Out of the 8 cheetahs that were released on September 17 in Kuno National Park from Namibia, a male cheetah Oban & female cheetah Asha, were released into the open forest: Prakash Kumar Verma, DFO
(Source: Forest Department) pic.twitter.com/TI33sSVb3S
— ANI (@ANI) March 11, 2023
कूनो राष्ट्रीय उद्यान में फिलहाल कुल 20 चीते
मध्यप्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) जे एस चौहान ने बताया- ओबन और आशा नाम के चीतों को जंगल में छोड़ दिया गया. अब दोनों जंगल में स्वछंद विचरण कर रहे हैं. ये उन 8 चीतों में से हैं, जिन्हें पिछले साल सितंबर में केएनपी में लाया गया था. उन्होंने कहा कि दोपहर में पहले ओबन को और उसके कुछ घंटे बाद आशा को जंगल में छोड़ा गया. चौहान ने समयसीमा का खुलासा किए बिना कहा- 8 चीतों के इस समूह के बाकी चीतों को भी चरणबद्ध तरीके से जंगल में स्वछंद विचरण के लिए छोड़ा जाएगा. इन 8 चीतों के अलावा, दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीतों को भी इस साल 18 फरवरी को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में लाकर अलग-अलग बाड़ों में छोड़ा गया हैं कूनो नेशनल पार्क में फिलहाल कुल 20 चीते हैं. (भाषा इनपुट के साथ)