Madhya Pradesh DA Hike News मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मियों के लिए खुशखबरी है. शिवराज सिंह चौहान सरकार ने मंहगाई भत्ते (Dearness Allowance) में इजाफा करने का ऐलान किया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि कोरोना महामारी के कारण हम सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) नहीं बढ़ा पाए. लेकिन, अब कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 31 प्रतिशत किया जाएगा. साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इसका भुगतान अप्रैल से शुरू हो जाएगा.
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन पर आज कई कार्यक्रमों में शिरकत की. शाम को एक कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने दो महत्वपूर्ण एलान किए. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सरकारी कर्मचारियों का डीए जो बढ़ाया जाता था, वह नहीं बढ़ाया गया था. हालांकि, इस साल सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने की मांग को पूरा कर दिया है. अभी सरकारी कर्मचारियों को 20 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा था जिसमें 11 फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया गया है. मुख्यमंत्री चौहान ने अप्रैल महीने से सरकारी कर्मचारियों को 31 फीसदी महंगाई भत्ता देने की घोषणा की.
वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत लाड़ली लक्ष्मियों को उच्च शिक्षा को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए भी अतिरिक्त राशि देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना की लाड़लियों को कॉलेज में प्रवेश के समय ही एकमुश्त 25 हजार रुपए दिए जाएंगे. ताकि उनकी पढ़ाई ठीक ढंग से हो सकेगी. मेधावी विद्यार्थियों की फीस तो सरकार ही देगी.
Also Read: AK-47 के साथ किताब पकड़े शख्स की तस्वीर पर छिड़ी बहस, Viral Tweet पर मिला ऐसा रिएक्शन