Loading election data...

ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक और पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने कहा- ‘मुझ पर हमला किया गया’

भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक एवं पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने दावा किया कि मंगलवार की सुबह उन पर पत्थरों से जानलेवा हमला किया गया.

By Agency | June 10, 2020 10:05 AM

भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक एवं पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने दावा किया कि मंगलवार की सुबह उन पर पत्थरों से जानलेवा हमला किया गया. ग्वालियर पूर्व से विधायक रह चुके मुन्नालाल गोयल ने मीडिया से कहा, ”मंगलवार सुबह सिरोल इलाके में मुझे एक युवक पारस जौहरी की हत्या की खबर मिली थी.

हत्या के बाद युवक के परिजन और इलाके के लोग शव के साथ सिरोल थाने के पास सड़क पर बैठे थे. इस सूचना के बाद मैं बिना सुरक्षा गार्ड लिए अपने ड्राइवर के साथ वहां चला गया. ” उन्होंने कहा, ”जैसे ही मैं सिरोल थाने के पास पहुंचा, वहां तीन-चार लोगों ने ईंट-पत्थरों से हमला शुरू कर दिया.

हमला भी उन पर निशाना लगाकर किया जा रहा था. उसी समय ड्राइवर ने तेजी से वाहन बैक किया और वहां से निकल गए. गोयल ने बताया, ”इस हमले में मेरे सिर पर चोट आई है और चार टांके भी लगे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि कुछ कांग्रेस नेताओं ने इसकी साजिश रची है. इस मामले में ग्वालियर आए कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा, ”मुन्नालाल गोयल कई राजनीतिक दलों में रहे हैं और सीनियर नेता हैं.

कांग्रेस को धोखा देने के बाद कांग्रेस पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाना, उनकी कुंठा है और संभावित हार है. ” वहीं, ग्वालियर जिले के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा, ”हमने गोयल से इस संबंध में तीन बार संपर्क किया. लगता है कि प्राथमिकी दर्ज करवाने की उनकी इच्छा नहीं है. यदि वह शिकायत दर्ज कराएंगे तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. ”

Next Article

Exit mobile version