मध्य प्रदेश: चलती कार की बोनट पर लटकी महिला को घसीटा, तीन पुलिसकर्मी निलंबित

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में अपने बेटों की गिरफ़्तारी का विरोध कर रही महिला पुलिस की कार की बोनट में जा बैठी. जिसके बाद पुलिसकर्मी महिला को घसीटते हुए थाने तक लेकर आ गए. जब घटना के वायरल वीडियो ने तूल पकड़ा तो एसपी ने कार्रवाई की.

By Abhishek Anand | July 6, 2023 10:23 AM

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में नशीली दवाओं के भंडाफोड़ अभियान को छोड़ने के बाद अपनी कार के बोनट पर एक महिला के साथ गाड़ी चलाते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद तीन पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया. यह घटना कथित तौर पर सोमवार शाम को हुई और जब मंगलवार को वीडियो ने तूल पकड़ा तो एसपी ने कार्रवाई की.

स्मैक के कारोबारियों दबोचने पहुंची थी पुलिस 

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, क्षेत्र में स्मैक के कारोबार की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन अधिकारियों- उप-निरीक्षक अनिल अजमेरिया और संजय सूर्यवंशी, कांस्टेबल नीरज डेहरिया को कार्रवाई के लिए भेजा. दस्ते ने संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर सोनू कहार के आवास पर छापा मारा और लगभग तीन लाख रुपये मूल्य की 20 ग्राम स्मैक जब्त करते हुए उसे पकड़ लिया.

आरोपी की मां ने गिरफ़्तारी का किया विरोध, कार की बोनट में बैठी 

जिसके बाद आरोपी की मां मोहिनी कहार घटनास्थल पर पहुंची और अपने बेटे की गिरफ्तारी का विरोध किया. जैसे ही अधिकारियों ने घटनास्थल से निकलने की कोशिश की, महिला ने खुद को कार के बोनट पर रख लिया और अपने बेटे को छोड़ने की जिद करने लगी. जब अधिकारी महिला को समझाने में विफल रहे, तो वे महिला को कार के बोनट पर लटकाकर कुछ मीटर तक पुलिस स्टेशन तक चले गए. घटना के बारे में पूछे जाने पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “यह ऐसी स्थिति थी जहां महिला हमारे प्रयासों के बावजूद नहीं सुन रही थी और घटनास्थल पर भीड़ जमा हो रही थी. समग्र कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए पुलिसकर्मियों को घटनास्थल छोड़ना पड़ा”.

तीन पुलिसकर्मी निलंबित 

आसपास खड़े लोगों ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिससे यह तेजी से वायरल हो गया. जवाब में, नरसिंहपुर में पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने शामिल अधिकारियों को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच शुरू की.

Also Read: Explainer: ‘अशांत राज्य, असहज स्थिति’, जानें पिछले दो महीनों से क्या चल रहा है मणिपुर में?

Next Article

Exit mobile version