19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमलनाथ ने सिंधिया के प्रति आस्था जताने वाले छह मंत्रियों को तत्काल हटाने की सिफारिश की

Madhya Pradesh Political Crisis : Kamal Nath writes to governor for immediate removal of six ministers : मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल से इमरती देवी, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं प्रभुराम चौधरी को मंत्री पद से हटाने की सिफारिश की है. कमलनाथ ने इसमें लिखा है, ‘कृपया इनको हटाने संबंधी आदेश तत्काल जारी करने का कष्ट करें.’

भोपाल : मध्यप्रदेश में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को मंगलवार को पत्र लिखकर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति आस्था जताने वाले अपने मंत्रिमंडल के छह मंत्रियों को तत्काल हटाने की सिफारिश की है.

अपने इस पत्र में मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से इमरती देवी, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं प्रभुराम चौधरी को मंत्री पद से हटाने की सिफारिश की है. कमलनाथ ने इसमें लिखा है, ‘कृपया इनको हटाने संबंधी आदेश तत्काल जारी करने का कष्ट करें.’

मध्यप्रदेश कांग्रेस के एक प्रवक्ता द्वारा यह पत्र मीडिया में जारी किया गया है. गौरतलब है कि कैबिनेट बैठक में मौजूद करीब 20 मंत्रियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रति आस्था जताते हुए सोमवार देर रात को उन्हें अपने-अपने इस्तीफे सौंप दिये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें