Political Crisis In MP : BJP में शामिल हुए सिंधिया, कहा- कांग्रेस में अब वो बात नहीं
Political Crisis In MP : युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ दी है, जिसके बाद मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार संकट में आ गयी है.
मुख्य बातें
Political Crisis In MP : युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ दी है, जिसके बाद मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार संकट में आ गयी है.
लाइव अपडेट
मध्यप्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हो गये. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा उपस्थित थे. भाजपा में शामिल होने के बाद सिंधिया ने पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद कहा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी में अब वो बात नहीं रही. पार्टी में अब नयी सोच और नेतृत्व को महत्व नहीं दिया जाता है. सिंधिया राज्यसभा के लिए नामांकन करने वाले हैं.
मध्य प्रदेश से कांग्रेस के विधायक जयपुर के विस्टा रिजॉर्ट पहुंचे.
Rajasthan: #MadhyaPradesh Congress MLAs reach Buena Vista Resort in Jaipur. pic.twitter.com/QQ6xLUWE2w
— ANI (@ANI) March 11, 2020
भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद बुआ यशोदरा सिंधिया ने कहा ' आज बहुत खुश हूं शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में सरकार का गठन किया जाएगा. मुझे खुशी है कि मैंने उनके साथ काम किया है. ज्योतिरादित्य को शुभकामनाएं आशा है कि हम बुआ-भतीजा साथ मिलकर बेहतर काम करेंगे.
Yashodhara Scindia, BJP: Very happy today. Govt will be formed under SS Chouhan's leadership. We're happy as I've worked under him&I know what wonderful schemes we had for people & today we don't have those. Best wishes to my nephew, hope we'll have a good aunt-nephew combination pic.twitter.com/1qKmhoD77g
— ANI (@ANI) March 11, 2020
शिवराज चौहान ने कहा ' यह व्यक्तिगत रूप से भाजपा और मेरे लिए खुशी का दिन हैं. आज मुझे राजमाता सिंधिया जी की याद आयी.
SS Chouhan, BJP: It's a joyous day for BJP & me personally. Today, I remember Rajmata Scindia ji. #JyotiradityaMScindia has become a member of BJP family. Yashodhara ji is here with us. Entire family is with BJP. They have a tradition where politics is a medium to serve people. pic.twitter.com/ixv06UUjwP
— ANI (@ANI) March 11, 2020
सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा सिंधिया ने राजनीति को सेवा माना. राजमाता का पूरा परिवार बीजेपी में.कमलनाथ सरकार ने एमपी को बर्बाद किया.
सिंधिया ने कहा मैं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंंत्री अमित शाह जी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि आपने मुझे अपने परिवार में शामिल किया
सिंधिया ने कहा मध्य प्रदेश में 18 महीने पहले हमने एक सपना देखा था जब राज्य में सरकार बनी लेकिन किसानों का ऋण माफ नहीं हुआ. 18 महीने में सपने बिखर गए. एमपी में तबादला उधोग चल रहा हैं.
बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंधिया ने कहा कांग्रेस पार्टी पहली जैसी नहीं रही इसके साथ ही उन्होंने कहा नये नेतृत्व को मान्यता नहीं मिल रहीं है.
जेपी नड्डा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया परिवार के सदस्य हैं, ऐसे में हम उनका स्वागत करते हैं.
Delhi: #JyotiradityaMScindia joins BJP at party headquarters, in the presence of party president JP Nadda. pic.twitter.com/YiF3hMXJav
— ANI (@ANI) March 11, 2020
मुख्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में पहुंचे सिंधिया साथ में जेपी नड्डा भी मौजूद
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ज्योतिरादित्य पर दिया बयान कहा 'ऐसे अवसरवादियों को पहले ही पार्टी छोड़ देनी चाहिए थी. मौका आने पर मौका पस्ती दिखायी है. लोग उसे सबक सिखाएंगे.
Rajasthan CM Ashok Gehlot, at Jaipur Airport on #JyotiradityaMScindia: Such opportunists should have left the party much earlier. Congress party gave him so much for 18 years. Mauka aane pe maukaparasti dikhai hai. People will teach him a lesson. pic.twitter.com/OYGap8FYWH
— ANI (@ANI) March 11, 2020
बस कुछ ही देर में बीजेपी मुख्यालय पहुंचने वाले है सिंधिया
#WATCH Jyotiraditya Scindia leaves from his residence in Delhi. pic.twitter.com/AtYsgYs3jq
— ANI (@ANI) March 11, 2020
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी रहेंगे मौजूद. अब से कुछ ही देर में अमित शाह बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे
मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा बीजेपी के मुख्यालय पहुंचे कुछ ही देर में ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल होंगे
मंगलवार को भोपाल में कांग्रेस कार्यालय से ज्योतिरादित्य सिंधिया की नेम प्लेट हटा दी गयी
Madhya Pradesh: Nameplate of Jyotiraditya Scindia was removed from Congress office in Bhopal yesterday pic.twitter.com/z5rdSRw0HN
— ANI (@ANI) March 11, 2020
भाजपा नेता जफर इस्लाम ज्योतिरादित्य सिंधिया के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे
Delhi: BJP leader Zafar Islam arrives at Jyotiraditya Scindia's residence. pic.twitter.com/4LjWHVv8Ap
— ANI (@ANI) March 11, 2020
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने बंगलुरू में कहा-कोई भी कांग्रेस पार्टी को बर्बाद नहीं कर सकता. नेता आते हैं, नेता जाते हैं, इससे कोई अंतर नहीं पड़ता. जो भी नेता अपनी सदस्यता बचाना चाहते हैं, मैं जानता हूं वे सामने आयेंगे और सरकार को बचायेंगे.
कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के सामने लगायी गुहार, सिंधिया समर्थक छह मंत्रियों को अयोग्य ठहराने की मांग की
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सिंधिया के नाम का नेमप्लेट हटाया.ऐसी जानकारी मिल रही है कि नेमप्लेट कल ही हटा दिया गया था.
2 बजे बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे सिंधिया और पार्टी की सदस्यता लेंगे
बेंगलुरू में प्रेस्टीज गोल्फ शेयर के बाहर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जहां मध्य प्रदेश के 19 विधायक रूके हुए हैं.
Karnataka: Youth Congress workers protest outside Prestige Golfshire in Bengaluru, where 19 Madhya Pradesh Congress MLAs, who tendered their resignations yesterday are staying. pic.twitter.com/FyH1BEYZnF
— ANI (@ANI) March 11, 2020
मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक जयपुर के ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट में रूक सकते हैं.कुछ ही देर में कांग्रेस विधायक भोपाल से जयपुर के लिए रवाना होंगे
ज्योतिरादित्य सिंधिया 12 मार्च को भोपाल पहुंचेंगे और 13 मार्च को राज्यसभा के लिए भाजपा की तरफ से नामांकन दाखिल करेंगे
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने कहा 'कर्नाटक गये विधायक जल्द ही कांग्रेस के पाले में लौट आयेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि सरकार बच जाएगी.
Congress MP Nakul Nath (son of Madhya Pradesh CM Kamal Nath): MLAs who have gone to Karnataka will soon return to the Congress fold. I am very confident the government will survive. pic.twitter.com/xFrtQ4pX3M
— ANI (@ANI) March 11, 2020
कांग्रेस विधायक भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना वे शीघ्र ही जयपुर के लिए उड़ान भरेंगे
Madhya Pradesh: Congress MLAs leave for Bhopal airport. They will be flying to Jaipur shortly. pic.twitter.com/jXBfbGYDPO
— ANI (@ANI) March 11, 2020
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह सीएम कमलनाथ से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे
Madhya Pradesh: Senior Congress leader Digvijaya Singh arrives at Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath's residence in Bhopal. pic.twitter.com/rgBT6C81Mi
— ANI (@ANI) March 11, 2020
मध्यप्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता के लिए राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी पर बोला हमला
Hey @PMOIndia , while you were busy destabilising an elected Congress Govt, you may have missed noticing the 35% crash in global oil prices. Could you please pass on the benefit to Indians by slashing #petrol prices to under 60₹ per litre? Will help boost the stalled economy.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 11, 2020
#WATCH Delhi: Congress leader Rahul Gandhi refuses to answer question on Jyotiraditya Scindia quitting the party. pic.twitter.com/oPHriKdLK0
— ANI (@ANI) March 11, 2020
ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने पर कुछ भी कहने से राहुल ने किया इनकार
आज 12.30 पर भाजपा में शामिल हो जायेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, अमित शाह की उपस्थिति में लेंगे सदस्यता
सिंधिया पर निशाना
भोपाल: निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा सीएम कमलनाथ के आवास पहुंचे हैं. इधर, प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करके सिंधिया पर निशाना साधा है.
सिंधिया जी की 18 साल की राजनीति में कांग्रेस ने :
— MP Congress (@INCMP) March 11, 2020
- 17 साल सांसद बनाया
- 2 बार केंद्रीय मंत्री बनाया
- मुख्य सचेतक बनाया
- राष्ट्रीय महासचिव बनाया
- यूपी का प्रभारी बनाया
- कार्यसमिति सदस्य बनाया
- चुनाव अभियान प्रमुख बनाया
- 50+ टिकट, 9 मंत्री दिये
फिर भी मोदी-शाह की शरण में ? pic.twitter.com/bABGfFuYc5
सिंधिया को लग सकता है झटका
दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को जोरदार झटका लग सकता है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस के बागी विधायकों ने कहा है कि हम सिंधिया के साथ हैं लेकिन भाजपा में शामिल नहीं होंगे. ये मान-सम्मान की लड़ाई है. इधर, कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ की सरकार बरकरार रहेगी. 16 मार्च को आप देखेंगे कि विधायकों की संख्या भी हम साबित करेंगे. सिंधिया के छोड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ा है. राजा-महाराजाओं के दिन चले गये.
बागी विधायक कांग्रेस में लौटने को तैयार
कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने दावा किया है कि हम सदन में बहुमत हासिल करेंगे. भाजपा के विधायक भी हमारे संपर्क में हैं. कांग्रेस के 19 बागी विधायक हमारे संपर्क में हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनकी बात हुई है. ये विधायक पार्टी में लौटने के लिए तैयार हैं. आगे शोभा ओझा ने कहा कि फ्लोर टेस्ट में हम बहुमत साबित करेंगे. बेंगलुरु में कांग्रेस के जो भी विधायक हैं, उन्हें गुमराह किया गया है. वे हमारे संपर्क में हैं.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कही ये बात
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने मध्यप्रदेश के राजनीतिक संकट के लिए कांग्रेस के सीनियर नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा- सिंधिया को पीसीसी अध्यक्ष या राज्यसभा ना देकर कांग्रेस ने भूल की, जिससे उनकी सरकार ही चली जाएगी. ऐसे कुप्रबंधन के लिए कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और काफी हद तक कांग्रेस आलाकमान जिम्मेदार है.
कांग्रेस अपने विधायकों को अज्ञात स्थान पर एकसाथ रखेगी
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 22 विधायकों के त्यागपत्र के बाद संकट में आयी कांग्रेस सरकार ने मंगलवार शाम को विधायक दल की बैठक में मौजूद अपने 92 विधायकों को एकजुट रखने के लिए किसी अज्ञात स्थान पर एक साथ रखने का निर्णय लिया है. प्रदेश कांग्रेस ने एक नेता ने कहा कि सरकार को समर्थन कर रहे हमारे 92 विधायकों को प्रदेश के एक होटल में एकसाथ रखा जाएगा. कांग्रेस ने अपने विधायकों के साथ ही चार निर्दलीय विधायकों के समर्थन का भी दावा किया है. इधर , सीएम कमलनाथ ने कहा है कि हमारे पास बहुमत है. घबराने की जरूरत नहीं है. खबरों की मानें तो कांग्रेस बाकी बचे विधायकों को 'सुरक्षित' करने के लिए भोपाल से जयपुर भेजेगी.
12 बजे सिंधिया थामेंगे भाजपा का दामन
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 12 बजे दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा का दामन थाम सकते हैं. हालांकि बुधवार सुबह उनके घर के बाहर कोई हलचल नजर नहीं आ रही है.
भाजपा को विधायक टूटने का डर
राजनीतिक जानकारों की मानें तो मध्य प्रदेश भाजपा को लगता है कि कमलनाथ खेमा उनके विधायकों को भी तोड़ने का काम कर सकता है. यही वजह है कि भाजपा ने मध्य प्रदेश के अपने सभी विधायकों को विशेष विमान से दिल्ली भेज दिया है. बताया जा रहा है कि विधानसभा सत्र बुलाये जाने तक इन विधायकों को भोपाल से दूर ही रखा जाएगा.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा...
राजनीतिक गहमागहमी के बीच भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय दिल्ली एयरपोर्ट पर नजर आये. जब उनसे इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम यहां छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं. सभी त्योहार के मूड में हैं और हमारा अभी दिल्ली में ही ठहरने का कार्यक्रम है. खबरों की मानें तो सभी विधायकों को गुरुग्राम के एक होटल में ठहराया गया है.
भाजपा विधायक पहुंचे दिल्ली
मध्य प्रदेश में राजनीतिक उठापटक के बीच भाजपा के 106 विधायक मंगलवार रात दिल्ली पहुंचे. बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि पार्टी को टूट का डर सता रहा है. रातोंरात इन विधायकों को भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना किया गया. भोपाल में पार्टी ऑफिस के बाहर कई बसें नजर आयीं. इनमें बैठाकर विधायकों को एयरपोर्ट भेजा गया. उसके बाद इन्होंने दिल्ली के लिए उड़ान भरी.
Political Crisis In MP : कांग्रेस को जबरदस्त झटका देते हुए पार्टी के प्रमुख युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है जिसके बाद सूबे की राजनीति में भूचाल आ गया. सिंधिया के साथ ही उनके समर्थक पार्टी के 22 विधायकों के इस्तीफे से राज्य की कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आज सिंधिया भाजपा का दामन थाम सकते हैं. मध्य प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम का लाइव अपडेट यहां देखें...