Madhya Pradesh में नए सत्र से हिंदी में होगी MBBS की पढ़ाई! बोले CM शिवराज- क्यों बनें अंग्रेजी के गुलाम
Madhya Pradesh मध्य प्रदेश में छात्र अब नए सत्र से हिंदी माध्यम से एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई कर सकेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने रविवार को कहा कि मध्य प्रदेश पहला राज्य होगा, जहां मेडिकल की पढ़ाई हम इस बार हिन्दी में प्रारंभ करेंगे.
Madhya Pradesh News मध्य प्रदेश में छात्र अब नए सत्र से हिंदी माध्यम से एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई कर सकेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने रविवार को कहा कि मध्य प्रदेश पहला राज्य होगा, जहां मेडिकल की पढ़ाई हम इस बार हिन्दी में प्रारंभ करेंगे. एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब दुनिया का हर देश अपनी भाषा में पढ़ाई करता है, तो हम अंग्रेजी के गुलाम क्यों बनें.
हिंदी भाषा में तैयार किया जा रहा किताब
जानकारी के मुताबिक, इसके लिए एमबीबीएस चिकित्सा पाठ्यक्रम की किताबों को हिंदी भाषा में तैयार किया जा रहा है. इसके लिए अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय को शासन की तरफ से यह जिम्मेदारी दी गई है. हिंदी विश्वविद्यालय को नोडल एजेंसी बनाया गया है. सबसे पहले हिंदी विश्वविद्यालय एमबीबीएस चिकित्सा पाठ्यक्रम का प्रथम वर्ष का कोर्स हिंदी में तैयार करेगा. इस संबंध में बीते दिनों विश्वविद्यालय विनिमायक आयोग में बैठक भी आयोजित की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि एमबीबीएस, यूनानी और होम्योपैथी एवं अन्य चिकित्सा पाठ्यक्रम को हिंदी में अनुवाद करके सभी विश्वविद्यालयों को उपलब्ध कराया जाएगा. यह प्रक्रिया राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत की जा रही है.
पहली बार 8वीं कक्षा से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई
इसके साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश में मध्य प्रदेश में स्कूली शिक्षा में इस बार पहली बार 8वीं कक्षा से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई प्रारंभ की जाएगी और 240 घंटों का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना फिर से शुरू की जा रही है. 18 अप्रैल को पहली ट्रेन काशी विश्वनाथ के लिए जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर संभव हुआ तो दूरस्थ तीर्थ स्थानों पर वायुयान से हमारे बुजुर्गों को दर्शन के लिए ले जाएंगे.
हर साल 2 मई को मनाया जाएगा लाड़ली लक्ष्मी दिवस: शिवराज सिंह
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कन्या विवाह योजना नए स्वरूप में 21 अप्रैल से फिर प्रारंभ की जाएगी. लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ हम 2 मई को कर रहे हैं और हर साल 2 मई को लाड़ली लक्ष्मी दिवस मनाया जाएगा.