सिंगरौली में कोयले से लदी दो मालगाड़ी आमने-सामने टकराईं, तीन की मौत

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में आज एनटीपीसी की दो मालगाड़ियां आमने-सामने से टकरा गई. घटना में दोनों गाड़ियों की बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुईं हैं.

By Utpal Kant | February 7, 2024 4:45 PM

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में आज एनटीपीसी की दो मालगाड़ियां आमने-सामने से टकरा गई. घटना में दोनों गाड़ियों की बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुईं हैं. इस हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर है. राहत और बचाव कार्य जारी है. पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को एनटीपीसी संयंत्र की दो मालगाड़ियां बैढ़न थाना क्षेत्र में आमने-सामने से टकराई गई.

इनमें एक मालगाड़ी कोयले से भरी हुई थी वहीं दूसरी ओर से आ रही मालगाड़ी खाली थी. इस हादसे में दोनों गाड़ियों के कर्मचारियों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. सूत्रों का कहना है कि एनटीपीसी संयंत्र तक कोयला ले जाने के लिए सिंगल रेल लाइन है. एक समय में एक तरफ से ही गाड़ी को निकाला जाता है, मगर एक लाइन पर दोनों ओर से गाड़ियां आ गई जिसके चलते यह हादसा हुआ. दोनों ही ट्रेनें उत्तर प्रदेश के रिहंद नगर के एनटीपीसी प्लांट के लिए कोयला सप्लाई के काम लगी हैं.

Next Article

Exit mobile version