Covid Vaccination in Madhya Pradesh मध्य प्रदेश में शराब पीने वालों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, शराब के शौकीनों को अब अपनी जेबे कम ढीली करनी होगी. हालांकि, इसके लिए एक शर्त भी रखी गई है. अगर कोई भी शख्स शराब की खरीद पर छूट चाहता है, तो इसके लिए उसे वैक्सीन की दोनों खुराक लेना जरूरी किया गया है. साथ ही शराब की दुकान पर वैक्सीन की दोनों खुराक का सर्टिफिकेट भी दिखाना होगा.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 नवंबर यानि बुधवार को महा वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने मंदसौर आबकारी विभाग ने कोविड टीके की दोनों डोज लगावाने वालों को शराब पर 10 फीसदी डिस्काउंट का ऑफर दिया है. बता दें कि इससे पहले खंडवा में आबकारी विभाग ने दो दिन पहले वैक्सीन के दोनों टीके नहीं लगवाने वालों को शराब नहीं देने का आदेश निकाला था, जिस पर काफी विवाद भी हुआ था.
Madhya Pradesh: Three liquor shops in Mandsaur city will give a discount of 10% to fully-vaccinated customers on the production of the vaccination certificate starting tomorrow, as per District Excise Officer
— ANI (@ANI) November 23, 2021
हालांकि, अब मंदसौर में आबकारी विभाग ने वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने वालों को शराब की दुकानों पर 10 फीसदी छूट का आदेश जारी किया है. बता दें कि 24 नवंबर को मध्य प्रदेश में महा वैक्सीनेशन अभियान है. बताया जा रहा है कि इसी के मद्देनजर जिला आबकारी अधिकारी ने यह आदेश निकाला है. दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाने वालों को मंदसौर शहर के तीन शराब दुकानों पर दस फीसदी की छूट दी जाएगी. बताया यह भी जा रहा है कि इस आदेश का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करना है.
Also Read: आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी के आसार, भारत सरकार ने लिया बड़ा फैसला