पंजाब में अगर कोई मेहमान आता है और वह भी पीएम नरेंद्र मोदी जैसा तो उनका स्वागत करने की बजाय मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी उनका रास्ता रोकने का काम करते हैं. चन्नी जी के इस कृत्य पर अकाली दल और आम आदमी पार्टी भी चुप रही. उक्त बातें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब के फिरोजपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही.
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने फिरोजपुर को चुनाव प्रचार के लिए चुना था, उनकी रैली यहां तय थी, लेकिन कांग्रेस पार्टी उनकी रैली से डर गयी थी. यही वजह है कि उन्होंने किराये के लोगों से उनके रास्ते को रोका और उनकी रैली नहीं होने दी. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आपके इस तरह की हरकतों को कोई पसंद नहीं करता है और इनके जरिये आप हमें नहीं रोक पायेंगे.
पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा पीएम मोदी के नेतृत्व में चुनावी मैदान में है. भाजपा अकेले चुनाव लड़ रही है, हालांकि उसने दो पार्टियों से गठबंधन किया है. अगले पांच वर्षों में हम भाजपा को हर घर तक पहुंचायेंगे. मैं यहां यह कहने आया हूं कि हिंदू और सिख भाई-बहन हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां हेल्थ का एक बड़ा सेटेलाइट सेंटर बनाने आये थे, लेकिन कांग्रेस के लोगों ने उन्हें रोक दिया, लेकिन बैसाखी के पहले ही इसका हम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास करायेंगे.
भाईचारा, माफ़िया मुक्त पंजाब, नशा मुक्त पंजाब, हर हाथ को रोजगार, खुशहाल किसान, निरोगी पंजाब, शिक्षा सबका अधिकार, औद्योगिक इंकलाब, विकसित पंजाब, सशक्त नारी और सबका साथ सबका विकास ये 11 मुद्दे लेकर हम चुनाव में आये हैं.
सिख दंगों के बाद राजीव गांधी का एक बयान मुझे याद आता है कि जब बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती हिलती है. 1984 में दंगों के बाद से वर्षों तक दोषियों को सजा नहीं हुई थी. मोदी सरकार आने के बाद ही दोषियों को जेल भेजा गया. पंजाब की माताओं से मैं वादा करता हूं कि 5 साल नरेंद्र मोदी को दे दीजिए, हम युवाओं को नशा छूने तक नहीं देंगे.
Also Read: LIC के पास बिना दावे की 21,539 करोड़ राशि, जानें किस राशि को किया जाता है इस कोष में शामिल