Maggi Price Hike: 2 मिनट में बनने वाली मैगी हुई महंगी, नेस्ले इंडिया का ऐलान, इनके भी बढ़े दाम
Maggi Price Hike: अब मैगी के 12 वाले छोटे पैक की कीमत 2 रूपए से बढ़कर 14 रूपए कर दिया गया है. यानी 2 मिनट में झटपट बनने वाली मैगी अब 2 रूपए महंगी हो गई है.
Maggi Price Hike: कामकाजी हो या बच्चे छोटी मोटी भूख मिटाने के लिए मैगी पहला विकल्प होता है. लेकिन अगर आप भी मैगी के शौकिन हैं तो आपका ये शौक आपके जेब पर भारी पड़ सकता है. दरअसल अब मैगी के 12 वाले छोटे पैक की कीमत 2 रूपए से बढ़कर 14 रूपए कर दिया गया है. यानी 2 मिनट में झटपट बनने वाली मैगी अब 2 रूपए महंगी हो गई है. इतना ही नहीं मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया के ऐलान के बाद मैगी के अलग-अलग पैक की कीमतों में 9 से 16 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है.
खबरों के अनुसार हिंदुस्तान यूनीलिवर(HUL) और नेस्ले ने चाय, कॉफी और दूध की कीमतों में 14 मार्च यानी आज से बढ़ोतरी कर दी है. वहीं, कंपनी की तरफ से एक बयान जारी कर इन चीजों की दामों में इजाफे की वजह लागत बढ़ना बताया है. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब 70 ग्राम वाले सबसे छोटे पैक की कीमत अब 12 के बजाय 14 रूपए तो वहीं, 560 ग्राम वाले पैक की कीमत 96 रूपए के बजाय 105 रूपए हो गए हैं.
इन चीजों के कीमतों में भी बढ़ोतरी का ऐलान
मैगी के अलावा नेस्ले इंडिया ने मिल्क पाउडर और कॉफी पाउच चाय जैसे कई रोजमर्रा वाली चीजों के कीमतों में भी इजाफा किया है. ब्रू(Bru) कॉफी की दामों में 3 से 7 फीसदी जबकि ब्रू गोल्ड कॉफी जार की कीमतों में 3 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. नेस्कैफे क्लासिक कॉफी पाउडर के अलग-अलग पैक की कीमतों में 3 से 7 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. एक लीटर वाले ए प्लस मिल्क की कीमत में 3 रूपए का इजाफा हुआ है. बता दें कि इन चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी का सबसे अधिक असर आम आदमी पर पड़ेगा.