आईआईटी वाले बाबा का जबरदस्त डांस, देखें वीडियो

Maha Kumbh 2025: आईआईटी बाबा का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह "मेरा भोला बड़ा भोला है" भजन पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं.

By Aman Kumar Pandey | January 19, 2025 9:16 AM
an image

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में हर दिन लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान कर रहे हैं, लेकिन इस बार महाकुंभ में पहुंचे विभिन्न प्रकार के बाबाओं को लेकर काफी चर्चा है. इनमें सबसे ज्यादा ध्यान आईआईटी बाबा अभय सिंह की ओर गया है. जूना अखाड़े के संत सोमेश्वर पुरी, जो वाराणसी में स्थित हैं, अभय सिंह को महाकुंभ लेकर आए थे. अभय सिंह, जिन्हें “आईआईटी बाबा” कहा जाता है, कई दिनों से अखाड़े में रह रहे थे, लेकिन अचानक गायब हो गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा शुरू हो गई.

इस बीच, आईआईटी बाबा का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह “मेरा भोला बड़ा भोला है” भजन पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उनके साथ एक और साधु भी नाचते हुए दिख रहा है. यह वीडियो जूना अखाड़े का ही बताया जा रहा है, हालांकि इसकी तारीख स्पष्ट नहीं है.

सोमेश्वर पुरी ने बताया कि उनकी मुलाकात अभय सिंह से काशी में हुई थी, जहां वह फक्कड़ अवस्था में थे. अभय कभी खुद को शिव, तो कभी कृष्ण बताकर चिल्लाने लगते थे. सोमेश्वर पुरी ने अभय सिंह को कई संतों से मिलवाया और मार्गदर्शन दिया. उन्होंने कहा कि दीक्षा के बाद गुरु के आशीर्वाद से अभय सिंह अपनी शक्तियों पर नियंत्रण पाना सीख जाएंगे और भविष्य में बड़े संत बनेंगे. यही सोचकर उन्होंने अभय सिंह को महाकुंभ लाने का निर्णय लिया.

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति बनने के बाद सबसे पहले चीन जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, जानें भारत दौरे का क्या है प्लान?

Exit mobile version