Maha Kumbh 2025: मकर संक्रांति पर महानिर्वाणी और अटल अखाड़े ने किया सबसे पहला अमृत स्नान

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेला के DIG वैभव कृष्ण ने बताया कि पुलिस की नौ टीमें सभी 13 अखाड़ों को क्रमशः अमृत स्नान के लिए ले जाएंगी. यह प्रक्रिया शाम तक चलेगी.

By Aman Kumar Pandey | January 14, 2025 7:55 AM
an image

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में मकर संक्रांति और बसंत पंचमी के अवसर पर सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के ‘अमृत स्नान’ का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह स्नान परंपरागत रूप से निर्धारित क्रम के अनुसार किया जाएगा. श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के सचिव, महंत आचार्य देवेंद्र सिंह शास्त्री ने इस बात की पुष्टि की कि अखाड़ों को उनके अमृत स्नान के समय और क्रम की जानकारी मिल गई है.

महाकुंभ मेला के DIG वैभव कृष्ण ने बताया कि पुलिस की नौ टीमें सभी 13 अखाड़ों को क्रमशः अमृत स्नान के लिए ले जाएंगी. यह प्रक्रिया शाम तक चलेगी. इस दौरान पुलिस और CAPF की टीमें वहां तैनात रहेंगी. संगम को दो हिस्सों में बांटा गया है एक हिस्से में अखाड़े पवित्र स्नान करेंगे, जबकि दूसरे हिस्से में अन्य श्रद्धालु स्नान करेंगे. सुरक्षा बल बीच में रहकर व्यवस्था को सुचारू बनाएंगे.

मकर संक्रांति के अवसर पर पहला अमृत स्नान

मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान की शुरुआत श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़े ने की. दोनों अखाड़े सुबह 5:15 बजे अपने कैंप से निकले और 6:15 बजे घाट पर पहुंचे. उन्होंने 40 मिनट तक स्नान किया और 6:55 बजे अपने शिविरों की ओर लौट गए.

महाकुंभ 2025 के पहले दिन रिकॉर्ड भीड़

महाकुंभ 2025 की शुरुआत पहले दिन 1.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़ के साथ हुई थी, आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर इसका पहला अमृत स्नान हो रहा है. मकर संक्रांति एक हिंदू त्यौहार है जो सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का जश्न मनाता है

Exit mobile version