महाकुंभ 2025 की सुरक्षा में तैनात होंगे 50 हजार जवान, सीएम योगी आदित्यनाथ ने तैयारी का लिया जायजा

Maha Kumbh 2025 security deployed 50 thousand soldiers: महाकुंभ की तैयारी तेजी से हो रही है. मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर खास ध्यान दिया गया है. सुरक्षा में 50 हजार से अधिक जवान तैनात होंगे.

By ArbindKumar Mishra | December 23, 2024 5:16 PM
an image

Maha Kumbh 2025 security deployed 50 thousand soldiers: महाकुंभ में सुरक्षा को लेकर खास तैयारी की गई है. आतंकी खतरों, साइबर हमलों, हमलावर ड्रोन और मानव तस्करी से निपटने के लिए चप्पे-चप्पे पर ड्रोन लगाए गए हैं. सुरक्षा में 50 हजार से अधिक जवान तैनात किए जाएंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को तैयारियों का जायजा लिया. समीक्षा करने के बाद सीएम योगी ने प्रेस को संबोधित भी किया. उन्होंने बताया कि इस बार महाकुंभ को लेकर किस तरह से तैयारी हो रही है. श्रद्धालुओं को किसी तरह से कोई परेशानी न हो, इसको लेकर खास ध्यान दिया जा रहा है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/FbNJRQJDSvcw5IxJ.mp4

सीएम योगी बोले- पहली बार लोग देखेंगे गंगा रिवरफ्रंट

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मैं यहां कुंभ को लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा करने आया हूं. उत्तर प्रदेश जल बोर्ड और सिंचाई विभाग स्वच्छ गंगा के दर्शन सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं. प्रदूषित पानी को नदी में जाने से रोकने के लिए काम किया जा रहा है. पहली बार लोग गंगा रिवरफ्रंट देखेंगे. इसके 30 दिसंबर तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है. स्वास्थ्य विभाग ने 100 बेड का अस्थायी अस्पताल बनाया है. पहली बार तीर्थयात्रियों को प्रयागराज की झांकी देखने को मिलेगी.”

Akso Read: Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में फ्री में मिलेगा भोजन, खास व्यवस्था की गई है श्रद्धालुओं के लिए

योगी आदित्यनाथ ने दशाश्वमेध घाट पर की पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ 2025 पर्व की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की. उन्होंने गंगा आरती भी की.

13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा महाकुंभ मेला

हर 12 साल में होने वाला महाकुंभ प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. महाकुंभ में करीब 45 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है.

Exit mobile version