Mahakumbh 2025: महाकुंभ के तीसरे शाही स्नान पर 10 करोड़ श्रद्धालु पहुंचेंगे प्रयागराज, CM योगी ने अफसरों को दिए ये 10 निर्देश

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के तीसरे शाही स्नान पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचने का अनुमान है. इस भीड़ को देखते हुए CM योगी ने अफसरों को निर्देश दिए है.

By Radheshyam Kushwaha | January 15, 2025 9:58 PM

Mahakumbh 2025: प्रयागराज त्रिवेणी संगम पर आयोजित महाकुंभ में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. कुंभ में शाही स्नान का विशेष महत्व है. महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान 29 जनवरी मौनी अमावस्या के दिन है. मौनी अमावस्या के शाही स्नान को मुख्य पुण्यदायी बताया गया है. क्योंकि महाकुंभ के तीसरा शाही स्नान के दिन कई शुभ योग बन रहे हैं. मौनी अमावस्या पर इस बार महाकुंभ में 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है.

श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर युद्धस्तर पर करें तैयारी

प्रयागराज त्रिवेणी संगम पर बुधवार को शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बीते 03 दिनों की स्थिति की समीक्षा करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पौषपूर्णिमा और मकर संक्रांति के दो प्रमुख स्नान पर्वों पर 06 करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया. आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर 8-10 करोड़ लोगों के आगमन की संभावना है. ऐसे में व्यवस्थाओं को और बेहतर करने की आवश्यकता है.

महाकुंभ की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

हर जिले से चलाई जाए बसें

सीएम योगी ने निर्देश दिए कि रेलवे के साथ संवाद बनाकर महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनों का समयबद्ध आवागमन सुनिश्चित कराया जाए. नियमित और विशेष ट्रेनों का संचालन लगातार किया जाता रहे. श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इनकी संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने मेलाक्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क को और बेहतर करने की जरूरत भी बताई, इसके साथ ही बसें, शटल बसें और इलेक्ट्रिक बसों का संचालन लगातार कराए जाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि शौचालयों की नियमित सफाई की जाए, घाटों की बेरिकेटिंग हो और सभी सेक्टरों में 24×7 बिजली और पेयजल आपूर्ति की जानी चाहिए. बैठक में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव गृह व सूचना, प्रमुख सचिव नगर विकास, चेयरमैन पॉवर कॉर्पोरेशन और निदेशक सूचना सहित अनेक अधिकारियों की उपस्थिति रही.

Also Read: Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले के हर सेक्टर में तैनात किए गए फूड सेफ्टी ऑफिसर, होटल-ढाबों पर बन रहे भोजन की कर रहे जांच

Exit mobile version