Mahakumbh 2025: ड्रोन ने कैद किया त्रिवेणी संगम घाटों का सुंदर नजारा, अब तक 38.29 करोड़ से ज्यादा लोग लगा चुके हैं आस्था की डुबकी, देखें Video
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के अवसर पर देश-दुनिया के करोड़ों लोग संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं. एक आंकड़े के मुताबिक अभी तक 38.29 करोड़ से ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.
Mahakumbh Video: महाकुंभ 2025 के अवसर पर देश दुनिया के करोड़ों लोगों का संगम पहुंचने का क्रम जारी है. एक आंकड़े के मुताबिक अभी तक 38.29 करोड़ से ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. हालांकि इसके बाद भी भीड़ में कमी नहीं आई है. हर दिन लाखों लोग संगम पहुंच रहे हैं. त्रिवेणी संगम घाटों में भारी संख्या में भीड़ जुट रही है. इसी दौरान संगम घाटों का ड्रोन ले लिया गया वीडियो सामने आ रहा है. वीडियो में लाखों लोगों की भीड़ संगम घाटों पर दिख रही है.
एक दिन में ढाई करोड़ से अधिक लोगों ने किया स्नान
महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान यानी बसंत पंचमी के मौके पर देश-दुनिया से लाखों की संख्या में लोग गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने पहुंचते रहे. सोमवार शाम तक ढाई करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया था. मेला प्राधिकरण की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक तीन फरवरी को शाम आठ बजे तक 2.57 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई थी. इसमें 10 लाख कल्पवासी भी शामिल हैं और 13 जनवरी से अभी तक महाकुंभ में 38.29 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं.
पीएम मोदी कल बुधवार को संगम में लगाएंगे डुबकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी बुधवार को प्रयागराज में महाकुंभ मेला का दौरा करेंगे. पीएम मोदी करीब 11 बजे संगम में डुबकी लगा सकते हैं. इस दौरान वो गंगा की पूजा भी करेंगे. पीएमओ ने इसकी जानकारी दी है. महाकुंभ 2025, पौष पूर्णिमा के दिन 13 जनवरी को शुरू हुआ और यह 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक चलेगा.