Mahakumbh 2025 : इंडिया इज ग्रेट कंट्री! विदेशी महिलाओं ने लगाई आस्था की डुबकी, देखें वीडियो
Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में विदेशियों का जमावड़ा लग रहा है. यहां रूस और साउथ अफ्रीका से भी लोग पहुंचे रहे हैं. ये मेले की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार से महाकुंभ मेले की शुरूआत हो रही है. यहां विदेशों से भी लोग पहुंचे हैं. श्रद्धालु महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. यह एक दुर्लभ खगोलीय संयोग जो 144 वर्षों में केवल एक बार होता है. आज पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर ‘शाही स्नान’ के साथ शुरू हो रहा है. यहां पहुंचे विदेशी कह रहे हैं- इंडिया इज ग्रेट कंट्री.
महाकुंभ में आए एक स्पेनिश श्रद्धालु जोस ने कहा, ‘हमारे यहां कई मित्र हैं – स्पेन, ब्राजील, पुर्तगाल से… हम एक आध्यात्मिक यात्रा पर हैं. मैंने पवित्र स्नान किया और मुझे इसका बहुत आनंद आया, मैं बहुत भाग्यशाली हूं.” एक अन्य विदेशी श्रद्धालु ने कहा, ”जहां भी कुंभ मेला आयोजित होता है, हम वहां जाते हैं. मैं एक छोटे से मंदिर में रहता हूं – मैं भारत के हर तीर्थस्थल पर जाता हूं.”
महाकुंभ में दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन से आईं एक श्रद्धालु निक्की ने कहा, ”यह बहुत शक्तिशाली है और हम गंगा नदी पर आकर बहुत धन्य हैं.”
महाकुंभ में दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन से आए एक श्रद्धालु ने कहा, ”यह बहुत सुंदर है. सड़कें साफ हैं, लोग बहुत मिलनसार और खुश हैं. हम सनातन धर्म का पालन करते हैं.”
महाकुंभ में एक रूसी श्रद्धालु ने कहा, ‘मेरा भारत महान’…भारत एक महान देश है. हम पहली बार कुंभ मेले में आए हैं. यहां हम असली भारत को देख सकते हैं. असली शक्ति भारत के लोगों में निहित है. मैं इस पवित्र स्थान के लोगों के उत्साह से चकित हूं. मुझे भारत से प्यार है.”
ये भी पढ़ें : Maha Kumbh 2025: बस में बैठें और पहुंच जाएं महाकुंभ मेला, ज्यादा किराया मांगे तो सीएम योगी को बताएं
महाकुंभ मेला कहां लगा है?
महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के दिन से शुरू हो गया है. यानी आज से लोग मेले का आनंद ले रहे हैं. इसका समापन 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर होगा. प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया गया है.
महाकुंभ में शाही स्नान की तारीख क्या है?
मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी 2025
मौनी अमावस्या के दिन 29 जनवरी 2025
बसंत पंचमी के दिन 03 फरवरी 2025
माघी पूर्णिमा के दिन 12 फरवरी 2025
महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी 2025