Table of Contents
Mahakumbh 2025 : महाकुंभ को लेकर रेलवे की ओर से खास तैयारी की जा रही है. मेले के दौरान रेलवे ने 10,000 से ज्यादा रेगुलर जबकि 3000 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है. इन 3,000 स्पेशल ट्रेन में से 1800 ट्रेन छोटी दूरी के लिए, 700 ट्रेन लंबी दूरी के लिए और 560 ट्रेन रिंग रेल पर चलाई जाएंगी. इससे मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. उत्तर मध्य रेलवे की ओर से यह जानकारी दी गई है.
उत्तर मध्य रेलवे के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी ने मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि प्रयागराज-अयोध्या-वाराणसी-प्रयागराज, प्रयागराज-संगम प्रयाग-जौनपुर-प्रयाग-प्रयागराज, गोविंदपुरी-प्रयागराज-चित्रकूट-गोविंदपुरी और झांसी-गोविंदपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-चित्रकूट-झांसी मार्गों पर रिंग रेल की योजना तैयार की जा चुकी है. वहीं प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी, प्रयागराज छिवकी, प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज संगम और झूंसी सहित कुल नौ रेलवे स्टेशन के साथ-साथ मेला क्षेत्र में कुल 560 टिकटिंग पॉइंट उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
हर रोज करीब 10 लाख टिकट रेलवे करवाएगा उपलब्ध
उपेंद्र चंद्र जोशी ने बताया कि इन काउंटर से प्रतिदिन लगभग 10 लाख टिकट उपलब्ध करवाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि महाकुंभ-2025 में भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे के सभी हिस्सों से रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के 18,000 से अधिक जवानों को ड्यूटी पर प्रयागराज बुलाया गया है. इस दौरान प्रयागराज जंक्शन पर नगर की ओर से इंट्री और सिविल लाइन की तरफ से बाहर निकलने की व्यवस्था रहेगी. प्रयागराज जंक्शन पर छह बेड वाला ‘आबज़र्वेशन रूम’ बनाया गया है. यहां यात्रियों को डॉक्टरों की सुविधा दी जाएगी. यहां ऑक्सीजन सिलेंडर, ईसीजी मशीन, ग्लूकोमीटर, नेब्यूलाइज़र, स्ट्रेचर आदि उपलब्ध होंगे.
ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: नए साल में इस दिन से होगी महाकुंभ की शुरूआत, इन 4 जगहों पर होता है कुंभ का आयोजन
एआई की मदद से असामाजिक तत्वों की पहचान
जोशी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कंट्रोल रूम में लाइव फुटेज के साथ 1186 सीसीटीवी कैमरे एक्टिव रहेंगे. इनमें से करीब 116 कैमरों में असामाजिक तत्वों की पहचान करने के लिए एआई आधारित ‘फेस रिकग्निशन सिस्टम’ उपलब्ध है.